20 मिनट में निबटा अंबेडकर ग्राम भगौतीपुर में सचिव का दौरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से हेलीकाप्टर से आये प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजप्रताप सिंह का अंबेडकर ग्राम भगौतीपुर का दौरा 20 मिनट में ही निबट गया। इसमें भी 15 मिनट गांव की जनसभा में लगे शेष 5 मिनट में तेज चाल से गांव का एक चक्कर ही लग सका।

 

 

प्रमुख सचिव हेलीकाप्टर से उतरने के बाद ही गाँव के निरीक्षण हेतु निकल पड़े| एक बसपा नेता के दरबाजे पर लगी स्ट्रीट लाईट को देखकर सचिव ने स्वयं दरबाजा खटखटाया, अन्दर से आयी महिला से पूंछा कि यह लाईट जलती है| तो महिला ने बताया कि लाईट खराब है कभी नहीं जलती है तो अधिकारियों ने साफाई देते हुए कहा कि जब बिजली आती है तो जलती है| परन्तु सचिव ने उसको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए|

सचिव द्वारा सीधा सड़क क्रास करते हुए गली के निरीक्षण के दौरान पाया कि गली के आख़िरी छोर पर रखे ट्रांसफार्मर को देखा । अधिकारियों ने कहा कि बिजली आने पर काम करता है और सभी को बिजली मिलती है| तत्पश्चात सीधे गाँव के ही प्राथमिक पाठशाला पहुंचे जिसे सचिव की नजर से बचाए जाने के लिए रातोंरात चमका दिया था वहां उन्होंने चमक न देखकर सीधे बच्चों से मुखातिब हुए|

उन्होंने बच्चों से पढाई के बारे में पूंछतांछ की| उन्होंने एक बच्चे से अपना नाम अंग्रेजी में लिखने को कहा| बच्चा कभी सचिव का मुंह ताकता तो कभी अध्यापक का अपना नाम नहीं लिख पाने पर सचिव ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने का आदेश पारित कर दिया| स्कूल परिसर में ही बैठकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं| ग्रामीणों द्वारा एफडी की चेक न मिलने की शिकायत पर प्रमुख सचिव ने आंगनबाड़ी सुपर बाईजर व कार्यकत्री को नोटिस जारी किया|