लापरवाही से गयी बच्ची की जान, केन्द्र प्रभारी का स्थानांतरण, स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ जांच शुरु

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से सोमवार को एक बार फिर एक बच्ची की जान चली गयी। परिजनों द्वारा हंगामा करने व डीएम से शिकायत किये जाने पर जनपद स्तरीय अधिकारी कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश cmo rakesh kumarपर स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी श्रीप्रकाश का स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गयी।

[bannergarden id=”8″]
कमालगंज के मोहल्ला आजादनगर निवासी कोमल पुत्री बबलू उम्र उम्र 8 वर्ष सोमवार को सुबह 8 बजे छत पर खेल रही थी। तभी वह छत से नीचे गिर गयी। साढ़े आठ बजे पिता कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र लाये। जहां पर फार्मासिस्ट प्रेमचन्द्र वर्मा, सुषमा व सफाईकर्मी ने प्राथमिक उपचार न देकर उसे लोहिया अस्पताल के लिए टरका दिया। परिजन बच्ची को मोटरसाइकिल से ही लोहिया अस्पताल के लिए लेकर चले गये। लोहिया अस्पताल पहुंचते ही बच्ची की मौत grameenहो गयी।

[bannergarden id=”11″]

डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत होने के बाद परिजन शव लेकर दोबारा कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया और जिलाधिकारी को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। जिलाधिकारी पवन कुमार ने सीएमओ राकेश कुमार, एसडीएम सदर राकेश कुमार, सीओ अमृतपुर पुलिस के साथ भेजा। जहां पर पाया कि मरीजों के साथ घोर लापरवाही की गयी। फार्मासिस्ट ने 108 नम्बर एम्बुलेंस की सलाह भी नहीं दी। एमओआईसी की लापरवाही को देखते हुए उपस्थित balikaरजिस्टर चेक किया तो 13 व 14 मई के हस्ताक्षर भी नहीं पाये गये।

जब अधिकारियों द्वारा डा0 श्री प्रकाश से पूछा गया कि वह मरीज आने के समय उसे देखने क्यों नहीं आये तो उन्होंने कहा कि वह तैयार हो रहे थे, उस समय डा0 निरंजन की ड्यूटी थी।

जिसके बाद एमओआईसी श्रीप्रकाश का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।