BTC/VBTC/UBTC: सहायक अध्‍यापकों के 10,800 पर भर्ती के लिये ऐसे करें आवेदन

Uncategorized

Teacher on blackboardलखनऊ: प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। फर्रुखाबाद जनपद के बेसिक स्कूलों में रिक्त 150 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है।

इस भर्ती के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षित पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रियासमाप्त होने के बाद मेरिट जारी कर 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इसके लिए सामान्य व अन्यपिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये औरएससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

न्यूानतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्पू्र्ण सेवा अवधि वास्त विक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्तरविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।

Step1. आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी
Step2. आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें अंतिम तिथि 29/05/2013
Step3. आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें अंतिम तिथि 29/05/2013
Step4. ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करना अंतिम तिथि 30/05/2013
Step5. फोटो अपलोड करके आवेदन पत्र पूर्ण करें 
** बिना फोटो अपलोड करे आवेदन अपूर्ण रहेगा एवं मान्य नहीं होगा ।
अंतिम तिथि 03/06/2013
Step6. अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें/अपना भरा हुआ रजिस्‍ट्रेशन फार्म प्रिंट करें