नवाज को फिर कमान, तीसरी बार बनेंगे पाकिस्तान के पीएम

Uncategorized

nawaj shareef पाकिस्तान में एक बार फिर नवाज शरीफ की सरकार बनना लगभग तय है। पाकिस्तान में शनिवार को हुए आम चुनावों के बाद मतगणना अभी जारी है, लेकिन अब तक आए रुझानों में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। नवाज शरीफ को कड़ी टक्कर देने वाले पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ दूसरे नंबर पर है जबकि सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

[bannergarden id=”8″]
पाकिस्तानी मीडिया से मिल रहे रुझानों के मुताबिक नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से पीएमएल-एन 126 सीटों पर आगे है, जबकि तहरीक-ए-इंसाफ 34 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि पीपीपी 32 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी इस चुनाव में 24 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। अगर ये रुझान नतीजों में बदले तो नवाज शरीफ की सरकार बनना तय है।

[bannergarden id=”11″]