मुख्य सचिव के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के विरुद्व जांच शुरू

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत अध्यक्ष कमालगंज राजवेटी शंखवार के पति कृष्ण कुमार के खिलाफ मुख्य सचिव के निर्देश पर अतिरिक्त एसडीएम श्रीराम सचान ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को एसडीएम ने कमालगंज नगर पंचायत पहुंचकर फाइलें व अन्य कागजात खंगाले।

विदित हो कि सभासद सुषमा राजपूत, नन्हीं बिटिया, शिवकुमार हलवाई ने मुख्य सचिव को एक शिकायत भेजी थी जिसमें नगर पंचायत कमालगंज में अध्यक्ष पति के मनमाने ढंग से करवाये गये कार्यों के सम्बंध में जांच कराने की मांग की गयी। सभासदों ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष पति कृष्ण कुमार के द्वारा कराये गये कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग के साथ ही जमकर धांधली की गयी।

shriram sachan[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद एसडीएम अतिरिक्त श्रीराम सचान नगर पंचायत कमालगंज जांच के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार नगर पंचायत के समस्त कार्यों में अध्यक्ष पति कृष्ण कुमार शंखवार प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजीपुर का हस्तक्षेप रहता है। एक वर्ष में नगर के दोनो तरफ बने स्वागत द्वारों को अध्यक्ष की सह पर पूरा उखड़वा दिया गया। जबकि बोर्ड बैठक में नाम शंसोधन का प्रस्ताव दिया गया था।

बिना बोर्ड की बैठक किये निम्न स्तर का फर्नीचर खरीद लिया गया।  नगर पंचायत के नलकूपों पर हर सप्ताह मोटरपम्प फुक रहे हैं। जिसमें फर्जी बिलों को पास कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभासदों ने आरोप लगाया कि कृष्ण कुमार शिक्षक होने के बाद भी बोर्ड की बैठकों में जबरन बैठते हैं और प्रस्तावों को प्रभावित करते हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार बाहरी व्यक्ति नहीं पहुंच सकता और न ही कोई हस्तक्षेप कर सकता। शनिवार को एसडीएम अतिरिक्त श्रीराम सचान ने कमालगंज नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान सम्बंधित योजनाओं की फाइलें खंगालीं।

[bannergarden id=”11″]