झारखण्ड पुलिस ने भट्टा मालिक को उठाया

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिन कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के चिलाका निवासी अबधेश चतुर्वेदी के ऊपर जब अचानक जानलेवा हमला हुआ तो वह चर्चा में आ गये। चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि झारखण्ड पुलिस ने दबिश देकर भट्टा मालिक को उठा लिया और ले गयी।

abdheshजानकारी के अनुसार अबधेश चतुर्वेदी ने झारखण्ड के गांधीनगर के कोयला व्यापारी जितेन्द्र मैथुल से अपने भट्टे के लिए कोयला लिया था। जो चेकें उसने भुगतान के रूप में दीं वह सारी चेकें बाउंस हो गयीं। कई बार तगादा करने के बाद भी जब अबधेश ने जितेन्द्र के पैसे नहीं लौटाये तो उसने झारखण्ड में ही जिला बोकारो थाना बेरमो में धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें कहा गया कि अबधेश ने उसके कोयले के 63 लाख रुपये हड़प लिये और देने का मन नहीं बना रहा।

शुक्रवार को थाना मेरमो के दरोगा अब्दुल शमशी खान के नेतृत्व में पुलिस कोयला व्यापारी जितेन्द्र को लेकर फर्रुखाबाद आ धमकी और जितेन्द्र से ही अबधेश के मोबाइल पर फोन करवाया। जितेन्द्र ने अबधेश को वीयर पीने के बहाने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट बुलाया। जैसे ही अबधेश रेलवे स्टेशन पहुंचा, पहले से ही घात लगाये बैठी पुलिस ने अबधेश चतुर्वेदी को दबोच लिया और झारखण्ड ले गयी। पुलिस ने इस सम्बंध में शहर कोतवाली में भी पूछताछ की है। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण के सम्बंध में कोई जानकारी नही है।