मोहम्मदाबाद गोली कांड: आरोपियों की गिरफ्तारियों को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सरे बाजार चली गोलियों से पहले से ही माहौल गरमाया हुआ था| चोरी का आरोप लगाकर बंद किये गए दो लोगों को छुड़ाने के लिए लोगों ने मोहम्मदाबाद चौराहे पर जाम लगा दिया था पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों को छोड़े जाने से आक्रोशित दुसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस व अन्य लोगों पर फायरिग कर दी थी| वही व्यापारियों ने गुरुवार को प्रातः से ही आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन बाजार बंदी शुरू कर दी|

विदित हो कि बीते दिन शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी शिवाजी नगर ने पड़ोस के सत्यनारायण पुत्र पुत्तु लाल व विकास पुत्र राम नारायण पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया था व खुद ही आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था| दोनों तरफ से जबाबी तहरीर भी दी गयी थी| भीड़ के दबाब में पुलिस ने सत्यनारायण व विकास को छोड़ दिया| जिसका विजय जुलुस निकलने पर आक्रोशित शमीम व उसके समर्थको ने पुलिस पार्टी व भीड़ पर भरी तेज़ाब वाली बोतले के साथ-साथ ईट पत्थर भी चलाये थे इतना ही नही पुलिस कि मौजूदगी में जमकर फायरिंग भी हुई थी| जिससे पुरे दिन मोहम्मदाबाद बाजार में दहशत का माहौल बना रहा| पुलिस ने बीती रात बलवा करने के आरोप में सलमान पुत्र नसीम, गुड्डू पुत्र मुस्ताक, समीम पुत्र नसीम, पिंकू पुत्र नहीम, सन्नी पुत्र मुस्तकीम, मुस्तकीम पुत्र हबीब खान व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था| 12 घंटे से अधिक का समय हो जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नही हो सकी जिसके चलते व्यापारियों ने प्रातः से ही बाजार बंदी कर दी|

आये दिन हो रहे बबाल और आरोपियों की धर पकड़ न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| जिसके चलते व्यापारियों ने यह मांग की है कि जबतक आरोपियों कि गिरफ़्तारी नही कि जाएगी तब तक व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे|

इस सम्बन्ध में मोहम्मदाबाद कोतवाल ऋषि पाल सिंह ने बताया कि अभी तक किसी आरोप की गिरफ़्तारी नही हो सकी है सभी आरोपी घर से फरार चल रहे है| आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है|