आवेदन पत्र के साथ भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

Uncategorized

Kanpur universityकानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि आवेदन पत्र के साथ ही परीक्षा फार्म भी भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में जून में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मेरिट से प्रवेश होंगे और पहली जुलाई से कक्षाएं लगेंगी।

बुधवार को इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार की अध्यक्षता में सत्र 2013-14 की प्रवेश प्रक्रिया पर प्राचार्यो संग परिचर्चा हुई। डीएवी, डीसी लॉ कालेज, महिला महाविद्यालय एवं डीजी कालेज को छोड़कर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यो ने बैठक में सहभागिता दर्ज कराई। सिस्टम मैनेजर डॉ. सरोज कुमार द्विवेदी ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंद्ध में प्रजेंटेशन दिया। कुछ प्राचार्यो ने प्रवेश के दौरान राजनीतिक दबाव की बात कही तो कुछ ने मेरिट के बारे में जानकारी मांगी। कुलपति ने कहा कि प्राचार्यो की स्वायत्तता बरकरार रहेगी। बैठक में कुलसचिव सैय्यद वकार हुसैन, डॉ. विवेक द्विवेदी, डॉ. बेबी रानी अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]
इस पर सहमति : प्रवेश प्रक्रिया जून में ही पूरी कर ली जाए, जिससे पहली जुलाई तक कक्षाएं शुरू हो जाएं। विश्वविद्यालय के आर्डिनेंस में उपलब्ध प्रवेश के मानक के आधार पर मेरिट से प्रवेश लिए जाएं। प्रवेश फार्म के साथ ही परीक्षा फार्म भी भराए जाएं।

[bannergarden id=”11″]
यह रहेगा कटऑफ : सीएसजेएमयू से संबद्ध महाविद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम में मेरिट का कटऑफ 45 फीसद घोषित हुआ। कला वर्ग के लिए ये 40 फीसद है।

20 से बैक पेपर आवेदन

कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार ने बताया कि बैक पेपर एवं भूतपूर्व छात्र 20 मई से आवेदन पत्र भर सकेंगे। बैंक में टोकन उपलब्ध होगा।