FARRUKHABAD : अखिल भारतीय क्षत्रिय वीरांगना सभा के वैनर तले नगर की क्षत्रिय महिला नेत्रियों ने महाराणा प्रताप के जन्म दिवस 9 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा।
वीरांगनाओ ने मांग की कि ९ मई को होने वाले राणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के साथ ही राजधानी में राणाप्रताप पार्क बनाया जाये। जिससे क्षत्रियों के गौरव को इतिहास में भी जिंदा रखा जा सके। महिलाओ ने जिला अधिकारी पवन कुमार से विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की। महिला नेत्रियों ने मांग उठायी की जनपद में अब नये रोस्टर से विद्युत आपूर्ति दी जा रही है जिससे बेहद कठिनाई हो रही है। जिससे नागरिकों की सुविधा के लिए पुराना रास्टर पुन: लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत कटौती रोकने के साथ ही रोस्टर में परिवर्तन नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस दौरान सुमन राठौर, रमला राठौर, उर्मिला भदौरिया, रन्नो चौहान, निधि शर्मा, मालती राठौर, शीला वर्मा, कान्ती देवी आदि मौजूद रहीं।
[bannergarden id=”8″]