नये राशनकार्ड बनाने में भी घपलेबाजी, कोटेदार और सफाई कर्मचारी भर रहे फार्म

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : जनपद में नये राशनकार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों से आवेदन मांगने का सिलसिला जारी है। लेकिन पुराने राशनकार्डों में किये गये घपलों की तर्ज पर उसे आगे बढ़ाते हुए नये राशनकार्डों में भी अभी से ही घपला घोटाला शुरू हो गया है। सेक्रेटरी व लेखपाल द्वारा भरवाये जाने वाले राशनकार्डों को सफाईकर्मी व कोटेदारों द्वारा मनमाने तरीके से भरवाया जा रहा है। जिससे अनियमितताओं व भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता।

curruption[bannergarden id=”11″]

विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज के ग्रामीणों ने बीडीओ शमसाबाद से शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में सफाईकर्मी राजीव कुमार व कोटेदार राशनकार्ड बनवाने के लिए फार्म भरवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी व कोटेदार कई पात्र लोगों को यह कहकर फार्म ही नहीं भरवा रहे हैं कि जब तक परिवार के मुखिया की मौत नहीं हो जाती तब तक उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जायेगा। जबकि इन ग्रामीणों का आरोप है कि पहले से ही उन लोगों के पास राशनकार्ड है लेकिन नये राशनकार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]
सफाई कर्मी राजीव व कोटेदार ग्रामीणों को फार्म जमा करने की रसीद भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा दो आईडी मांगी जा रही हैं जबकि शासनादेश के अनुसार किसी भी व्यक्ति के पास एक आईडी उपलब्ध है तो उसका राशनकार्ड उसके आधार पर जारी किया जा सकता है। एसडीएम द्वारा दलेलगंज में राशनकार्ड के फार्म भरवाने के लिए लेखपाल राजपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी इन्द्रपाल को नियुक्त किया है। लेकिन दोनो अधिकारी गांव में झांकने तक नहीं जाते। वहीं बताया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अस्वस्थ हैं।
इस सम्बंध में पूर्व प्रधान के पुत्र आनंद कुमार, जसरथ सिंह, रामकुमार सिंह, आनंद त्रिपाठी आदि ने शमसाबाद के बीडीओ से शिकायत की तो बीडीओ का कहना है कि न सफाईकर्मी फार्म भर सकता है और न कोटेदार। यदि ये लोग फार्म भर रहे हैं तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।