दक्षिण अफ्रीका में ऐसा फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है जो लिंग बड़ा करने के इलाज के नाम पर हजारों मर्दों को बेवकूफ बना चुका है। ये डॉक्टर एक क्रीम के जरिए मर्दो के लिंग को 3′ से 5′ इंच तक बड़ा करने का दावा करता था।
शारीरिक कमी के चलते हीन भावना से ग्रस्त हजारों मासूम अब तक इस डॉक्टर के फर्जीवाड़े के शिकार हो चुके थे। इस डॉक्टर की पोल तब खुली जब पुलिस ने फर्जी मरीज बनकर इसके क्लिनिक का स्टिंग ऑपरेशन किया।
दक्षिण अफ्रीका के समाचारपत्र ‘न्यू ऐज’ में छपी खबर के अनुसार तेशवाने शहर में खुद को ‘पेनिस एनलार्जमेंट स्पेशलिस्ट’ कहने वाले इस व्यक्ति के क्लीनिक में लकड़ी के पेनिस से भरा बॉक्स, पेनिस पंप, हेयर ट्रीटमेंट क्रीम, एक बाल्टी में बकरे का सिर (आरोपी का दावा- इलाज में कारगर) बरामद हुआ है।
आरोपी खुद को नॉनसर्जिकल स्पेशनिलस्ट कहता था और बिना सर्जरी एक सप्ताह में लिंग बड़ा करने की गारंटी भी देता था।
[bannergarden id=”8″]
इसके क्लीनिक में दो साल पहले एक्सपायर हो चुकी एक डॉक्टरी डिग्री का भी फोटो मिला है। ये डिग्री भी फर्जी है। आरोपी पेनिस एनलार्जमेंट क्रीम के लिए हर व्यक्ति से 64 डॉलर फीस लिया करता था।
क्रीम के अलावा वो कथित बकरे के खून और लकड़ी के पेनिस के जरिए भी लिंग बड़ा करने का का फर्जी इलाज करता था।
तेशवाने के पुलिस अधिकारी इसाक महाम्बा ने बताया कि 38 साल का ये फर्जी डॉक्टर अखबार में पेनिस एनलार्जमेंट का इश्तेहार देकर शिकार बनाता था।
इस संबंध में मिली एक शिकायत के बाद पुलिस नकली मरीज बनकर डॉक्टर के क्लीनिक में पहुंची और कथित इलाज से पहले ही डॉक्टर को धर दबोचा।
[bannergarden id=”11″]
फर्जी डॉक्टर ने आरंभ में पुलिस को रिश्वत देने की कोशिश की लेकिन बाद में इससे मुकर गया। धोखाधड़ी, फर्जी डिग्री, जनभावनाओं से खिलवाड़ और गलत इलाज के आरोप में इस व्यक्ति पर 55,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।