विकीलीक्स ने इंदिरा गांधी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. विकीलीक्स ने दावा किया है कि 1975 में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी की जासूसी की जा रही थी और इस दौरान अमेरिका का जासूस इंदिरा गांधी के घर के अंदर था| हालाँकि भारत सरकार लीक्स के इस दावे को ख़ारिज कर चुकी है|
हालांकि इस खुलासे में ये नहीं बताया गया है कि जासूस कौन था. विकीलीक्स ने ये भी साफ नहीं किया है कि जासूस भारतीय था या विदेशी. इस खुलासे से ये भी नहीं पता चलता है कि इमरजेंसी लगाने में अमेरिका की भूमिका थी या नहीं|
अमेरिकी केबल के हवाले से विकीलीक्स ने दावा किया है कि 1976 के मध्य से अमेरिकी सरकार को ये सूचना मिलने लगी थी कि इंदिरा गांधी 1977 में आम चुनाव करा सकती हैं|
[bannergarden id=”8″]
26 जून 1975 को इमरजेंसी लागू होने के एक दिन बाद ही अमेरिकी दूतावास ने अपनी सरकार को संदेश दिया था कि इमरजेंसी के पीछे इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी और सचिव आरके धवन की भूमिका थी.
संदेश के मुताबिक दोनों की कोई विचारधारा नहीं थी, दोनों ही तानाशाही स्वभाव के थे और उनका एक ही मकसद था इंदिरा गांधी को सत्ता में बनाए रखना|
[bannergarden id=”11″]