बरसात व तेज हवाओ में चुनाव प्रचार को लगी ठंड

Uncategorized

chunav 2फर्रुखाबाद: बीते गुरुवार से शुरु हुई बारिश व तेज आँधी ने पहले ही जनजीवन को प्रभाबित किया था वही शुक्रवार को सुबह से ही बारिस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया | पानी ने नेताओ के चुनाव प्रचार को भी प्रभावित किया | उनकी नुक्कड़ सभाए नही हो सकी |

barasatमौसम में हुआ आमूलचूक परिर्वतन चुनाव प्रचार के लिए अभिशाप बन गया। शुक्रवार को हुई रिमझिम बरसात ने लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया। शीतल हवाओं के चलते सारे दिन भगवान भास्कर का दीदार नही हो सका।
लोकसभा ने प्रत्याशियों की सभाए व जनसम्पर्क पहले से ही तय था लेकिन बारिस ने मौसम ठंडा कर दिया और लोग फुल कपड़े पहने दिखे। लोगों के सामने पशुओं को सुरक्षित रखने की समस्या का सामना करना पड़ गया। मौसम के बदले मिजाज का आलम यह रहा कि बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। साधन संपन्न लोगों के एसी व कूलर बंद रहे।

गुरुवार को ही बारिस में शहर को भी पानी पानी कर दिया पूर्व की भाति इस बार भी बरसात में तैलयामोहल्ला, मित्तुकुचा,आदि कई मोहल्ले जलमग्न हो गये | आँधी ने पांच लोगो की जान ले ली थी और कई घायल भी हो गये थे