बोस्टन में अमेरिका के विरोध की बिसात पर वोटों का जुगाड़

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ : विपक्ष का नजरिया भले ही यह है कि अमेरिका में आजम खां के साथ कथित रूप से हुई बदसलूकी के बाद जो कुछ भी हुआ उससे उप्र की खासी किरकिरी हुई लेकिन समाजवादी पार्टी उसमें वोट तलाश रही है। शायद यही वजह है आठ दिन की यात्रा के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ पहुंचे, तो उनसे तमाम मुस्लिम धर्मगुरूओं से मुलाकात कराई गई। हालांकि पार्टी की ओर से दावा किया गया कि ये मुस्लिम धर्मगुरू खुद मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें अमेरिका के रवैये के खिलाफ जबरदस्त तरीके से विरोध दर्ज कराने के लिए बधाई दी।

[bannergarden id=”8″]
हालांकि सूत्रों का कहना है यह पूरा ‘शो’ स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन का था। उन्होंने तमाम मुस्लिम धर्मगुरूओं की जुटान कराई, जिसमें मौलाना इकबाल कादरी- अध्यक्ष उलेमा काउंसिल, मौलाना सईदुर्रहमान नदवी-प्रिंसपल नदवा कालेज, मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली-इमाम लखनऊ , मौलाना सैफ अब्बास-अध्यक्ष शिया चांद कमेटी, मौलाना फजलुर्रहमान वाइजी- इमाम टीलेवाली मस्जिद, मौलाना मसूद किछौछवी, फरहत मियां-सज्जादानशीन दरगाह दादा मियॉ, मौलाना सईद अहमद- इमाम ईदगाह गोमतीनगर, इमाम उजरियाव, मौलाना सईदुर्रहमान आजमी- सज्जादानशीन शाहमीना दरगाह, मौलाना असर कैन, मौलाना सलीम जैदी, मौलाना कमरूल हसन, मौलाना वजीर हसन, मौलाना गुलाम, सरवर, मौलाना आगा मेंहदी, मौलाना इलमुल हसन, मौलाना अफजाल हुसैन, मौलाना एहतेशाम, मौलाना इकबाल कारी, रहमुद्दीन, राशिद मीनाई, मौलाना इफितखार मेंहदी, मौलाना सईद अहमद, मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, मौलाना महफूजुर्रहमान नदवी, मौलाना अजमतुल्लाह सिद्दीकी शामिल थे।

[bannergarden id=”11″]
इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कदम से भारत की इज्जत बढ़ाई है और मुस्लिम समाज के सम्मान की रक्षा की है। कुंभ मेले के इंतजाम की भी तारीफ की और कहा मेले में करोड़ों लोग आए थे, उन्हें वहा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। बयान के अनुसार धर्मगुरुओं का कहना था कि बोस्टन की घटना जताती है कि अमेरिका मुस्लिमों को ही आतंकवादी मानता है और इसीलिए कूटनीतिक पासपोर्ट होते हुए भी यूपी के सीनियर काबीना मंत्री मो आजम खॉ को जाच के नाम पर अपमानित किया गया। वहा किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं पूरे हिन्दुस्तान की इज्जत से जुड़ा सवाल था जिसका माकूल जवाब अखिलेश यादव ने दिया। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियेा का स्वागत किया और उनके सहयोग तथा समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ समाजवादी पार्टी के गहरे रिश्ते रोज-ब-रोज मजबूत हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी उनकी भाषा, परंपरा और पूजापद्धति की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। उनके हितों पर कभी भी आच नहीं आने दी जाएगी।