शादी से असंतुष्ट दूल्हा एक दिन पूर्व हुआ फरार

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी दामोदर सिंह राजपूत का पुत्र card family mandap relative  vabhav rajput, family on his houseवैभव राजपूत शादी से एक दिन पूर्व ही लापता हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, रिश्तेदारियों में बुलावे के कार्ड भी बांट दिये गये थे। घर पर मण्डप इत्यादि सजाकर शादी की रश्में भी शुरू हो गयी थीं। वैभव का विवाह पड़ोसी जनपद कन्नौज के जलालपुर विविया के रूपपुर से रामचन्द्र की बेटी के साथ तय हुआ था।

बुधवार 1 मई को ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में वैभव का तिलक व शादी कार्यक्रम एक साथ होना था। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। बुधवार को लड़की पक्ष के लोग भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये। पान्डाल लगाकर रिश्तेदारों के लिए दावत भी शुरू कर दी गयी थी। लेकिन बरात में जनाती व बराती तो थे परन्तु दूल्हे का कहीं नाम निशान नहीं था। पहले तो दूल्हे के परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। दूल्हे के गायब होने की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे कार्यक्रम में फैली तो रंग में भंग पैदा हो गया। न ही जयमाल का मण्डप सजा, न ही मंत्रोच्चार हुए। सभी रिश्तेदार वैभव की तलाश में जुटे लेकिन देर रात तक वैभव का कोई पता नहीं चला। घर पर भी महिलाओ ने रोना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मोहल्ले के ही लोग वैभव के घर पर पहुंचने लगे।  उधर पुलिस ने मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल भी की।  शादी के एक दिन पूर्व युवक के लापता होने के पीछे लड़की पसंद न होने के मामले पर भी चर्चायें तेज हैं।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में बजरिया चौकी प्रभारी सूरतराम वर्मा ने बताया कि मामले के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज की गयी है। जांच की जा रही है।

[bannergarden id=”11″]

वैभव मूल रूप से मैनपुरी जनपद के विरहमपुर ग्राम का निवासी है। वह यहां अपने ताऊ के पास रह रहा था। यहीं से उसने बीएड की परीक्षा पास की थी। परिजन किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी की बात नहीं कर रहे हैं। फिलहाल वैभव के जाने के बाद उसका मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा है।