आजम का अपमान सारे भारतीयों का अपमान: उमा भारती

Uncategorized

बोस्टन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूपी के मंत्री आजम खान के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा ने कहा कि आजम देश के सबसे बड़े राज्य के वरिष्ठ मंत्री हैं तथा वह अमेरिका के महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थान के आमंत्रण पर गए हुए थे।

उन्होंने कहा कि आजम का अपमान सारे भारतीयों का अपमान है। सभी राजनीतिक दलों के लिए इस घटना को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसे देश के आत्मसम्मान से जोड़कर देखना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इस संबंध में सार्थक कदम उठाने की मांग की है।

बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि ‘अहम को एक तरफ रखकर’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी में फिर से लाना चाहिये। उमा ने कहा कि पार्टी मामलों के शीर्ष पर बैठे नेताओं को पहल करनी चाहिए क्योंकि हमारी सूक्ति है ‘देश पहले, व्यक्ति बाद में’। अहम को एक तरफ रखना चाहिए।

5 मई को होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए उमा ने कहा कि जो पार्टी मामलों के शीर्ष पर हैं, उन्हें यह करना चाहिए। वर्ष 2012 में बीजेपी छोड़ ‘कर्नाटक जनता पक्ष’ बनाने वाले येदियुरप्पा को ‘स्वयंसेवक’ बताते हुए उमा ने कहा कि उनकी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री से काफी करीबी है।

उमा ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा संदेश यह है कि हमारा देश संकट में है, संकट कई तरीके का है और ऐसा कभी नहीं हुआ। इसलिए हम सब को एकसाथ होना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा की चुनावी संभावना येदियुरप्पा के साथ बेहतर है या उनके बगैर, उमा ने कहा कि यह कहना काफी मुश्किल है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है।