मुख्‍य पशु चिकित्‍साधिकारी को फार्मासिस्‍ट ने धुना

Uncategorized

फर्रूखाबाद: पशु चिकित्‍सालय में स्‍थित सरकारी आवास में रह रहे मुख्‍य पशुचिकित्‍साधिकारी डा. पुष्‍प कुमार को बीती रात एक विभागीय फार्मासिस्‍ट ने पुरानी खुन्‍नस में दरवाजा तोड़कर घर में घुस कर धुन दिया।

डा. पुष्‍प कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने आवास पर सो रहे थे। रात्रि लगभग साढ़ ग्‍यारह बजे अचानक घर के दरवाजे पर किसी चीज से चोट मारे जाने की आवाज वह उठे तो देखा पशु चिकित्‍सालय फतेहगढ़ में तैनात फार्मासिस्‍ट अहमद सिददकी ईंट से दरवाजा तोड़ कर घर में घुस चुका था। देखने वह स्‍पष्‍ट रूप से नशे में धुत लग रहा था। उसके साथ कई अन्‍य लोग भी थे। उसने मुझे सामने देख कर अभद्रता शुरू कर दी। बाहर सड़क पर उस समय बारात निकल रही थी, इस लिये शोर शराबे के कारण आसपास की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही थी। मेरे द्वारा धमकी दिये जाने पर वह भाग खड़ा हुआ।

चिकित्सक के साथ की बदसलूकी को लेकर मामले ने काफी तूल पकड लिया है। पशु चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर दोषी जनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। पशु चिकित्सा संघ का एक प्रतिनिधि मन्डल जिलाधिकारी पवन कुमार से मिला और बीते गुरूवार को सदर पशु चिकित्सालय में फार्मासिस्ट अहमद सिददकी कुछ लोगों ने बदसलूकी की। जिस पर पशु चिकित्सा संघ ने जिलाधिकारी आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।