पेशी से लौटे कैदी के घायल होने की सूचना पर डीएम-एसपी पहुंचे जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को अचानक जिला जेल का निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण से जेल में हड़कंप की स्‍थिति रही। सूत्रों के अनुसार एटा से पेशी से लौटे एक कैदी के घायल होने की सूचना पर दोंनों आला अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया, परंतु प्रकरण की पुष्‍टि नहीं की है।

Jailशुक्रवार को जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह अचानक जिला जेल पहुचें और उनके पहुचते ही जिला जेल में हडकम्प मच गया दोंनों अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार जेल निरीक्षण में कई खामियां पाईं गयीं। जिस पर उन्होने नाराजगी जताई खासतौर से उन्होने कैदियो के बन रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर जिला जेल अधीक्षक को जमकर लताडा और कहा कि कैदियो को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाना चाहिये। वहीं उन्होने गम्भीर रोगों से पीडित बन्दियों का समुचित इलाज कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होने कहा यदि पुन: कारागार में खमियां पाई गई तो जेल प्रशासन की खैर नही। जब तक दोंनो आला अधिकारी जेल का निरीक्षण करते रहे तब तक जेल प्रशासन में हडकम्प की स्थिति रही।

जेल सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि एक कैदी शालू पुत्र बदन सिंह निवासी संजय नगर एटा पर वहां न्‍यायालय में पेशी के लिये लेजाये जाने पर एटा में कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। शालू हत्‍या व हत्‍या के प्रयास के मुकदमें में यहां बंद है। जेलर एसएन द्विवेदी ने बताया कि पेशी पर गये सभी कैदी सकुशल हैं। किसी के न तो चोट लगी है, और न ही किसी ने हमला होने की सूचना दी है।