सैन्य जीवन बलिदान और देशभक्ति का जीवन: ब्रिगेडियर रावत

Uncategorized

FARRUKHABAD : सिखलाइट रेजीमेंटल सेंटर पर चटर्जी परेड ग्राउंड पर भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। देश सेवा की शपथ लेकर 69 रिक्रूट्स भारतीय सेना का हिस्सा बने। इस अवसर पर कमांडेंट ए एस रावत सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने सैन्य भूषा से सुसज्जित परेड की सलामी ली brigediyar rawatतथा परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को कर्मठ, प्रशिक्षित व बहादुर जवानों की आवश्यकता है। जो समय आने पर अपने देश सेवा के लिए अपने को बलिदान करने को तैयार रहें। हमारा जीवन बलिदान और देशभक्ति का जीवन है। आपको देखकर नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी। आशा है आप अपने कार्यों से देश, कौम और अपनी पलटन का नाम रोशन करेंगे।

[bannergarden id=”8″]

सिखलाइट रेजीमेंट के एडजूटेंट मेजर विवेक झा एवं ट्रेनिंग सेल के सूबेदार मेजर जुगराज सिंह ने जवानों को सच्ची निष्ठा और वफादारी के साथ देश सेवा की शपथ दिलायी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पवन कुमार मौजूद army1रहे। मुख्य अधिशासी अधिकारी कैन्टोनमेंट बोर्ड जाकिर हुसैन, डिप्टी कमांडेंट सिखलाई बीएस ढिल्लन, लेफ्टिनेंट कर्नल टी सी पाण्डेय, लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस जसवाल, मेजर आर एन पाडि, मेजर आर के सिंह, मेजर नेगी, सूबेदार मेजर मख्खन सिंह, आर्मी स्कूल, रोजी स्कूल, एन सी सी, सेन्ट्रल स्कूल के बच्चों तथा सैन्य परिवारों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सूबेदार बलबीर सिंह के नेतृत्व में बैण्ड ने सारे जहां से अच्छा की धुन बजायी। कार्यक्रम का संचालन नायब सूबेदार जूडे ने किया।

[bannergarden id=”11″]