FARRUKHABAD : नवरात्र के अवसर पर माता के भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा शहर के रेलवे रोड स्थित पण्डाभबाग से प्रस्थान कर गुरुगांव देवी माता मंगला देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर आरती उतारी। शोभायात्रा में भक्तों में इतना जोश था कि मां के भक्ति गीतों पर जमकर थिरके।
[bannergarden id=”11″]
लोगो को लुभाने के लिए अंकल आंटी जोकर का रूप धारण किए हुए लोग सभी का दिल जीत रहे थे वही दूसरी और राधा कृष्ण का स्वररूप अलग से शोभायमान हो रहा था जो कि अरे रे मेरी जान है राधा राधा कैसे न जले कन्हैया तेरे प्या र में आदि भक्ति गीतोपर नृत्यअ कर के लोको को लुभा रहे थे उसके पीछे मां दुर्गा का स्वररूप अलग ही शोभायशोभायमान हो रहा था जिस पर जगह जगह भक्त आरती उतारकर पुष्पर वर्षा कर रहे थे वही डीजे के आगे नवयुवक भी अपने को भक्ित गीतो से नही रोक पाये। सभी युवक थिरकते नजर आये। शोभायात्रा का शुभारम्भ एक सैकडा के लगभग श्रदालुओ के साथ हुआ लेकिन आगे बढते बढते २ से तीन सैकडा श्रदालुओ की भीड नजर आयी पुलिस प्रशासन को भी कडी मसक्कत कही कही करनी पडी।जगह जगह जाम का माहौल भी दिखाई दिया।
इस मौके पर पूर्व सभासद भप्पू सोनी तिवारी, सुनील मिश्रा, अर्पित दुबे , राहुल अग्निहोत्री, गोपाल अग्निहोत्री, रोहित चौहान, वैभव तिवारी, विभू, सिब्बू मिश्रा, के के देव, तनमय, सोनू शुक्ला, हैप्पी, आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]