FARRUKHABAD : बीते बुधवार की रात मुख्य चिकित्साधिकारी के चपरासी राकेश कुमार बाथम को सिटी अस्पताल कर्मियों ने बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस ने सिटी अस्पताल के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है।
राकेश कुमार बाथम को उस समय सिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट कर बंधक बना लिया जब वह पल्स पोलियो की मीटिंग समाप्त होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से टैक्सी द्वारा अपने घर जा रहा था। राकेश को पूरी रात पीटने के बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे प्रातः 8 बजे पुलिस के सुपुर्द किया। जब उसकी हालत नाजुक हो गयी। पीड़ित के अनुसार वह चीख चीख कर यह कहता रहा कि उसकी गलती क्या है। वह मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में कर्मचारी है। लेकिन अस्पताल कर्मचारियों पर दरिंदगी हावी थी और इस कदर उस वृद्व कर्मचारी की पिटायी कर दी कि आखिर राकेश कुमार बाथम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया का दबाव और चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के हंगामे के बाद आखिर पुलिस ने सिटी अस्पताल के अज्ञात कर्मचारियों पर धारा 342 व 323 आई पी सी के तहत बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]