FARRUKHABAD : बीते एक मार्च को नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर से किशोर किशोरी के अचानक लापता होने से क्षेत्र में अपहरण कर लिये जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। जबकि दोनो पक्षों की तरफ से थाने में एक दूसरे के अपहरण कर लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस के लिए यह नया सिरदर्द पैदा हो गया था। पुलिस ने बीती रात किशोर किशोरी को आईटीआई चौराहे के निकट से बरामद कर लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हुए अवनीश उर्फ संटी व युवती परिवर्तित नाम सोनम का प्रेम प्रसंग बीते चार वर्षों से चल रहा था। एक ही गांव के निवासी होने की बजह से आखिर बीती होली पर घर आये किशोरी के भाई की नजर अवनीश और अपनी बहन के आपसी वर्ताव पर पड़ी तो उसने अवनीश को जमकर हड़काया। एक मार्च को दोनो रहस्यमय ढंग से लापता हो गये थे। तब किशोरी के पिता ने अवनीश, उसके चाचा सुनील व तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में अपहरण कर लिये जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें कहा गया था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री प्रातः चार बजे खेत में शौच के लिए गयी थी। तभी पहले से ही घात लगाये बैठे अवनीश उर्फ संटी, सुशील कुमार पुत्र बलबीर सिंह ने जीप में उसे डालकर अपहरण कर ले गये।
वहीं अवनीश के परिजनों की तरफ से भी युवती के परिवारियों के खिलाफ पुत्र के अपहरण कर लेने की तहरीर दी गयी थी। रहस्यमय ढंग से गायब हुए प्रेमी युगल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। तलाश में पुलिस ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नदौरा के अलावा अन्य कई जगहों पर दबिशें दीं। युवती के पिता के अनुसार लड़की ग्राम नदौरा निवासी आरोपी अवनीश उर्फ संटी की मौसी के घर से बरामद हुई है। जहां उसके साथ मारपीट भी की गयी है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर योगेश कुमार सिंह को दी गयी थी। बीती रात पुलिस ने प्रेमी युगल को आईटीआई के निकट से हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नबावगंज राघवन कुमार सिहं ने बताया कि किशोर किशोरी का आपस में प्रेम प्रसंग था। अपहरण का आरोप गलत है। अवनीश उर्फ संटी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।