अपशगुन के डर से नोएडा जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पर रहे अखिलेश

Uncategorized

 akhilesh_yadav_04लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीते कई साल से एक ‘अपशकुन’ चल रहा है। कहा जाता है कि बीते पच्चीस साल में जिस भी मुख्यमंत्री ने नोएडा का दौरा किया उसे कुर्सी गंवानी पड़ी। कल्याण सिंह के वक्त से शुरू हुई इस ‘परंपरा’ को अब सीएम अखिलेश भी तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शायद इसीलिए मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए 3,337 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत लखनऊ में अपने सरकारी आवास से करेंगे।

‘अपशकुन’ का डर ऐसा कि राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर नोएडा में एक फ्लाईओवर का उद्घाटन भी राजनाथ ने दिल्ली से किया। जब नोएडा का निठारी कांड हुआ तब बेहद दबाव के बावजूद तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह इसी डर से शायद नोएडा नहीं आए। बीते साल जब उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश ने यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी लखनऊ से ही किया। हां, लेकिन राज्य में बीएसपी की पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने इस मिथक को तोड़ा और शासनकाल में नोएडा के कई दौरे किए।