विद्युत कार्यालय में डीएम के आकस्मिक निरीक्षण से हड़कंप

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने भोलेपुर बिजलीघर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने बिजलीघर के कक्षों में जाकर वहां पर उपस्थित पटल सहायकों से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों का लेखाजोखा भी देखा। कार्यालय में झूलते हुए तारों एवं गन्दगी को देखकर उन्होंने dm pawan kumarअधिशासी अभियंता ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे एक माह पश्चात स्वयं आयेंगे। तब तक इसको सुचारू रूप से व्यवस्थित कर दिया जाये। वसूली का लक्ष्य पूर्ण किये जाने पर उन्होंने सन्तोष जताया। नगर क्षेत्र में 4 करोड़ 50 लाख की विद्युत वसूली के सापेक्ष पांच करोड़ की धनराशि वसूली गई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 3 करोड़ 50 लाख की वसूली की गयी।

निजी नलकूप कनेक्शन देने हेतु बनाये गये काउण्टर पर जिलाधिकारी पहुंचे तो उन्होंने वहां पर कनेक्शन देने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को उठाकर एक एक के सम्बंध में लिपिक से जानकारी की और कहा कि जिनके आवेदन पत्रों का धन जमा किया जा चुका है उन्हें फौरन कनेक्शन प्रदान किया जाये। वहीं पर खड़े ग्राम जैतपुर महोई के सुल्तान सिंह से जिला अधिकारी ने पूछा कि ट्यूवबेल कनेक्शन हेतु कितनी धनराशि जमा की है। उसने हिचकिचाते हुए बताया कि 98 हजार रुपये की धनराशि जमा की ओर शेष धन उसे वापस मिला। कुल राशि 97 हजार 278 रुपये की रसीद काटी गई।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से लोहिया ग्रामों में विद्युत पोलों के बारे में पूछा व सूची दिखाने को कहा। जिस पर बताया कि जयसिंहपुर नबावगंज में 37 पोल लगाये जा चुके हैं। लोहापानी में अभी पोल लगाये जा रहे हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को आदेशित किया कि जिन लोहिया ग्रामों में विद्युत पोल लगाये जा चुके हैं उनका मौके पर निरीक्षण तहसीलदार द्वारा करवाकर आख्या प्रस्तुत करें।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

खराब पड़े ट्रांसफार्मरों की सूची जिलाधिकारी ने तलब की और स्वयं मौके पर बेबर रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर गोदाम पर जाकर नये पुराने ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित जेई से ट्रांसफार्मर बदलने की समूची प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी करते हुए अब तक लगाये गये या उनकी मरम्मत कर बदले गये ट्रांसफार्मरों का ब्यौरा देर शाम तक प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी के के सिंह भी मौजूद रहे।

इसके बाद जिलाधिकारी ने अर्द्धवार्षिक लेखाबंदी के अवसर पर कोषागार पहुंचकर डबललाक का सत्यापन किया। उनके साथ एडीएम व एसडीएम भी मौजूद रहे।