कार सवारों ने किया इंटर की छात्रा का अपहरण

Uncategorized

aphranफर्रुखाबाद :(मेरापुर) तीन दिन पूर्व छात्रा को कर सबार बदमाशो ने अपहरण कर लिया था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की| जिसके बाद गुरुबर को छात्रा की माँ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया| पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने मेरापुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये।

थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा निवासी छात्रा की मा ने पुलिस अधीक्षक तीन दिन पूर्व विद्यालय से घर लौटते समय कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया। उनकी पुत्री इंटर की छात्रा है। बीते 19 जनवरी को पुत्री अन्य छात्राओं के साथ अचरा स्थित विद्यालय से घर लौट रही थी। स्कूल से कुछ दूरी पर रास्ते में जनपद एटा थाना मलावन के गांव पुरसारी निवासी शैलेश, लक्ष्मण, संजू, थाना जैथरा के गांव ढकपुर निवासी प्रेमपाल कार से उतरे। उनके हाथ में असलहे थे। उन्होंने उनकी पुत्री को मारपीट कर कार में डाल लिया। पुत्री का स्कूल बैग वहीं गिर गया। पीछे से दूसरी कार आयी, जिसमें कुछ अज्ञात सशस्त्र लोग बैठे थे।

दोनों कारें वहां से एक साथ चली गईं। वहां से गुजरे लोगों ने जब शोर मचाया तो कार सवार लोगों ने तमंचा तानकर उन्हें हत्या की धमकी दी। उन्होंने घटना के संबंध में थाने में प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा ने बताया कि छात्रा की मां ने बुधवार को उनसे मामले की शिकायत की थी। दरोगा कायम¨सह मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी छात्रा के करीबी रिश्तेदार हैं।