यौन अपराधों से बचायेंगे अंडरगार्मेंट

Uncategorized

नई दिल्ली: देश बलात्कार और यौन अपराधों की बढ़ती घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई हैं। ऐसे में महिलाओं को बदसलूकी की घटनाओं से बचाने के लिए चेन्नई के तीन ऑटोमोबाइल इंजीनियरों ने ऐसे अंतर्वस्त्र तैयार किये हैं जो न केवल यौन अपराध करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाएगा बल्कि लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट कर पाने में सक्षम हैं।
bra
चेन्नई की तीन महिला ऑटोमोबाइल इंजिनियरों ने जीपीएस मॉड्यूल लगा एक ऐसा अंतर्वस्त्र तैयार किया है जिनके बारे में उनका दावा है कि यह देश भर में हो रहे यौन अपराधों को काबू करने में बड़ी मदद साबित हो सकता है। इस अंडरगारमेंट को सोसायटी हारनेसिंग इक्विपमेंट (शी) नाम दिया गया।

[bannergarden id=”11″]
इस अंतर्वस्त्र को तैयार करने वाली टीम की सदस्य मनीषा मोहन ने बताया कि अंडरगारमेंट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और प्रेशर सेंसर लगे हुए हैं जो लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट भेजने में सक्षम हैं। इसके साथ ही जीपीएस और जीएसएम से इमरजेंसी नंबर 100 और लड़की के अभिभावकों के पास एसएमएस चला जाएगा।

[bannergarden id=”8″]
उन्होंने यह भी बताया है कि इस उपकरण से 3800 केवी के झटके 82 बार दिए जा सकते हैं। यह उपकरण महिलाओं को बसों, सार्वजनिक स्थलों पर सामना किए जाने वाली स्थितियों से निजात दिलाएगा। श्री रामास्वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग की छात्रा मनीषा ने अपने दो सहकर्मियों रिंपी त्रिपाठी और नीलादी बसु पॉल के साथ मिलकर यह अंडरगारमेंट तैयार किया है। तीनों छात्रा अपने इस प्रोडक्ट को अप्रैल तक कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मार्केट में लाने में व्यस्त हैं।