सुपारी किलर थे बसपा नेता के हत्यारे, गैंग में थे छह शूटर

Uncategorized

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से अरबपति कारोबारी और बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की गोली मारकर हत्या करने वालों की पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो शख्स को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए एक आरोपी का नाम राकेश बताया जा रहा है। राकेश के रिश्तेदार मोनू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
murder-resort-malik
सूत्रों के मुताबिक कारोबारी और नेता दीपक भारद्वाज को राकेश ने ही गोली मारी थी। फिलहाल पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सुपारी लेकर हत्या करने वालों के इस गैंग में कुल 6 लोग हैं और ये दिल्ली के खेड़ा गांव के रहने वाले हैं।

[bannergarden id=”8″]
दूसरी ओर भारद्वाज के गार्ड की पत्नी ने कहा कि उसके पति अब तक पुलिस की हिरासत में हैं। कल ड्यूटी पर गए थे पर उसके बाद से घर नहीं आए। वो बहुत अच्छा काम करते हैं। जब भी उन्होंने काम अपनी मर्ज़ी से छोड़ा है उसके बाद मालिक ही उन्हें फिर से लाए हैं क्यूंकि वो बहुत मानते हैं उनको।

[bannergarden id=”11″]