जाम की झाम से शहर सुरक्षित नहीं, होली पर भी ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : 24 घंटे बाद होली का त्यौहार है, जिसको लेकर शहर में खरीददारी के लिए आने वालों की संख्या हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हो रही है। लेकिन दूर दराज से आने वाले लोगों को जाम में फंसकर घंटों धूप में खड़े होना पड़ रहा है। लाल दरबाजे पर सोमवार को प्रातः जाम लगने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। जैसे तैसे जाम को खुलवाया जा सका।

jam- traficट्रैफिक विभाजन करने के लिए ड्यूटी पर लगने वाले यातायात पुलिस व सिविल पुलिस के सिपाही अपना दिमाग ट्रैफिक निकालने में नहीं वल्कि जेब गरम करने में ज्यादा लगा रहे हैं। आज यह कोई नई बात नहीं, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। जिसके पैसे से इन खाकी बर्दी वालों को पगार मिलती है और इसके बावजूद भी उसी आम जनता को परेशानियों के बहुत बड़े यातायात के संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। सोमवार को लाल दरबाजे के निकट काफी लम्बा जाम नजर आया। धीरे धीरे गाड़ियों की संख्या सड़क पर बढ़ने लगी और कादरीगेट, फतेहगढ़, आईटीआई व लिंजीगंज मार्ग पर दूर दूर तक गाड़ियों की लाइनें लग गयीं। लेकिन पुलिस कहीं आस पास भी नहीं दिखायी दी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जब काफी पानी सिर से ऊपर निकला तो एक दो सिपाही भीड़ को इधर उधर करने के लिए सीटी बजाते नजर आये। पहले से ही सड़क के बीचोबीच बड़े वाहन, छोटे वाहन खड़े होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। व्यवस्था तो ठीक है लेकिन उसका पालन करने का तरीका गलत है। कार, ठिलिया, रिक्शा इत्यादि सड़क पर न खड़े करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से सड़क के बीचोबीच चाट, सब्जी, इत्यादि की दुकानें सज गयीं हैं और जो पुनः हर घंटे जाम को जन्म दे रहीं हैं।