FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी के प्रतिष्ठान पर मिस फर्रुखाबाद ने होली खेलने का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने कहा कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का त्यौहार है और यह आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन एक दूसरे के आपसी मतभेद भुलाकर हमें रंगों का त्यौहार होली मनाना चाहिए। कार्यक्रम में मिस फर्रुखाबाद दिव्या यादव ने अपने साथियों के साथ एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर होली के रंग में सराबोर कर दिया। व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
[bannergarden id=”8″]
व्यापारी नेता संजीव मिश्रा बाबी ने कहा कि होली बुराइयों को होलिकारूपी दैत्य के रूप में जलाकर अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारने का त्यौहार है। इस दौरान मुस्कान अग्निहोत्री, अविरल तिवारी, सुरभि गोस्वामी आदि मौजूद रहे। [bannergarden id=”11″]