सरकारी दफ्तर में DSO से मुलाकात रोकने पर पिटे होमगार्ड

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर लगभग दो दर्जन लोगों ने जमकर हंगामा व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हंगामे के दौरान homgaurdहोमगार्डों द्वारा कार्यालय में अंदर न घुसने देने पर उनके साथ हाथापाई कर दी गयी। कुछ वकील एक साथ अन्दर जाकर जिला पूर्ती अधिकारी गुलाब चंद से बात करना चाहते थे जिन्हें होमगार्ड द्वारा रोक दिया गया| मामला गुरुवार को शहर के लालदरवाजा स्‍थित एक गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान से पकड़े गये एक दर्जनघरेलू गैस सिलेण्डरों को पकड़ने का बताया जाता है।

विदित हो कि बीते दिन गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान से कुछ घरेलू गैस सिलेण्डरों को पकड़ा गया था। जिस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शहर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है। मामले के सम्बंध में जानकारी करने पहुंचे कुछ लोगों ने जिला पूर्ति कार्यालय में पहले जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान होमगार्ड बृजमोहन सिंह पुत्र कामता प्रसाद निवासी नगला छेदा नबावगंज, रफी मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी चदनी नबावगंज ने लोगों को डीएसओ कार्यालय में अंदर जाने से मना किया तो उन्होंने होमगार्डों की धुनाई कर दी।advocate

homgaurd1[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब चन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें घटना का पूर्व आभास था। इस सम्बंध में जिलाधिकारी को सूचना भी दे दी थी। उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी से वार्ता के बाद कार्यवाही पर विचार किया जायेगा।