बीएसए आफिस पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, डिस्पैच रजिस्टर सीज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर अपने स्थानांतरण के बावजूद बैक डेट में आदेश पर आदेश जारी कर धन उगाही में लगे हुए थे। इस सम्बंध में जिलाधिकारी को भी शिकायतें मिलीं थीं। गुरुवार को  सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने जिलाधिकारी के आदेश पर जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर कार्यालय में रखे डिस्पैच रजिस्टरों को सीज कर दिया।

विदित है कि डा0 कौशल किशोर का दो दिन पूर्व स्थानांतरण हो चुका है। स्थानांतरण के बावजूद बीएसए धनउगाही कर धड़ाधड़ आदेश पर आदेश किये जा रहे थे। इस संबंध में डीएम मुथु कुमार स्वामी को भी शिकायतें मिली थीं। गुरुवार को जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। छापे के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं मिले।
मौके पर मौजूद लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ की। पूछताछ में लिपिक ने बताया कि ट्रांसफर की सूचना मिलने के बाद से बीएसए डा0 कौशल किशोर कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने आफिस में रखे एमडीएम, सर्वशिक्षा अभियान एवं डाक रजिस्टरों पर क्रास लगाकर आज से ही बंद कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बीएसए कौशल किशोर पिछली तारीखों में रजिस्टरों में सूचनायें दर्ज कर हेराफेरी करने के प्रयास में थे।