कुंभ मेले से उखड़ी स्‍ट्रीट-लाइटों में जनपद की भी भागीदारी

Uncategorized

प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के मद्देनजर खरीदी गई स्ट्रीट लाइटें, जनरेटर व टॉयलेट 81 और नगरीय निकायों को दिया है। 10,005 स्ट्रीट लाइटें, 24 जनरेटर व 30 जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट जिन निकायों को उपलब्ध कराए गए हैं, उनमें नगर पालिका फर्रुखाबाद की भी हिस्‍सेदारी है।

जिन निकायों को मेले की उक्त सामग्री दी गई है उनमें आगरा, झांसी, सहारनपुर, मेरठ, कानपुर व अलीगढ़ नगर निगम के अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, वृंदावन, कोसीकला, मंझनपुर, प्रतापगढ़, इटावा, जसवंतनगर, भरथना, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, फैजाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर, सिसवाबाजार, मऊरानीपुर, चित्रकूट, गोण्डा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, हरदोई, मल्लावां, साहाबाद, संडीला, पिहानी, लखीमपुर, सीतापुर, बिसवां, लहरपुर, बुलंदशहर, स्याना, लोनी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बहेड़ी, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज, पीलीभीत, संभल, बिलारी, अमरोहा, हसनपुर, बछराऊ, धामपुर, बिजनौर, शेरकोट, स्योहरा, हल्दौर, संभल, वाराणसी, रामनगर, मुगलसराय, मुंगराबादशाहपुर, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, रार्बटसगंज व बांसी नगर पालिका परिषद तथा फूलपुर, कुंडा, तिरवागंज, अमेठी, बेहट, ननौता, बिलग्राम, चंदौली, जफराबाद, हरैया व बढ़नी बाजार नगर पंचायत हैं। विदित हो कि डेढ़ दर्जन निकायों को पहले ही डेढ़ हजार लाइटें, 11 जनरेटर व 27 टायलेट पहले ही दिए जा चुके हैं।

उक्त आवंटित सामान में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए नगर विकास विभाग के संबंधित आदेश में कुंभ मेलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर एक पर एक विशिष्ट नंबर लिखे जाएं। पूरा ब्योरा स्टाक रजिस्टर में रखा जाए। निकायों को भी रजिस्टर बनाकर उसमें पूरा ब्योरा लिखना होगा। जल निगम के सीएंडडीएस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे टायलेट के रखरखाव व तकनीक के बारे में निकायों को बताएंगे।