उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर महिला के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नेता साल 2014 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार हैं।
समाजवादी पार्टी नेता चंद्रनाथ सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पद्मवात एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस को आना पड़ा और पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रनाथ सिंह को हिरासत में ले लिया। चंद्रनाथ सिंह मछलीशहर के पूर्व सांसद हैं और 2014 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार हैं।
पीड़ित लड़की का कहना है कि पूर्व सांसद ने शराब पी रखी थी और उस हालत में उन्होंने छेड़छाड़ की है। वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि पूर्व सांसद का मेडिकल कराया गया है और मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि ट्रेन में यात्रियों ने लड़की का साथ दिया था। उनके विरोध के बाद ही प्रतापगढ़ में सांसद को ट्रेन से उतारा गया था। वहीं बताया जा रहा है कि सीट को लेकर बहस हुई थी। जबकि लड़की और उसके परिवार के लोगों ने ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों को छेड़छाड़ की लिखित शिकायत की गई है। परंतु इस बीच सत्ता का दबाव पड़ना शुरू हुआ तो जीआरपी भी नरम पड़ने लगी। दोपहर में जीआरपी ने यह कहते हुए उन्हें छोड़ दिया कि लड़की ने तहरीर वापस ले ली है और डीएम के कार्यालय में इसका फैकस आ गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]