किन्नरों ने लाउड स्पीकर पर दीं पुलिस को अश्‍लील गालियां, लगाये ठुमके: कलेक्ट्रेट में अनशन

Uncategorized

kinnarFARRUKHABAD : बीते दिनों कमालगंज क्षेत्र के ग्राम ढपलपुर निवासी सोनिया किन्नर के घर से लाखों रुपये की नगदी व जेवरात चोरी कर लिये गये थे। जिस मामले में पुलिस ने कईलोगों को पकड़कर छोड़ दिया। लेकिन अभी तक चोरी का कोई खुलासा नहीं किया। विगत चार दिनों से कलक्‍ट्रेट में अनशन पर बैठे किन्नरों का कहना है कि जब तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया जायेगा तब तक वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे। सोमवार को किन्नरों ने चोरी का खुलासा न होने के गम में कलेक्ट्रेट स्थित अनशन स्थल पर जमकर बवाल किया। किन्नरों ने लाउड स्पीकर पर पुलिस अधिकारियों को अश्‍लील गालियां देकर उनकी इज्जत तार तार कर दी। यहां तक कि ताली पीट पीट कर पुलिस को हिजड़ा तक कह डाला।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
किन्नरों का कहना है कि 15 फरवरी को अज्ञात चोरों ने 15 लाख की सोने चांदी के जेबर व कुछ नगदी भी चोरी कर ली गयी थी। उक्त घटना एफआईआर कमालगंज थाना में दर्ज करायी गयी थी। मुकमदमा संख्या 75/13 धारा 380 आईपीसी में अज्ञात अपराधियों के विरुद्व दर्ज कर लिया गया था। थाना कमालगंज के विवेचक अरविंद त्रिपाठी चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के बजाय घटना को उलझा रहे हैं।

सोनिया ने कहा कि वह परेशान होकर दर दर भटक रही है। उसने न्याय न मिलने पर 8 मार्च को आमरण अनशन करने की जानकारी दी थी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बीते तीन दिनों से अनशन पर बैठने के बावजूद कोई भी अधिकारी पूछने तक नहीं आया। अनशन कर रहे किन्नरों का अब गुस्सा फूटता नजर आ रहा है। सोमवार को उन्होंने अपना आंदोलन उग्र कर दिया। लाउड स्पीकर लगाकर अनशन स्थल से ही पुलिस अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्ष कमालगंज व एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल को भी बुरा भला कह डाला। किन्नरों ने पुलिस को हिजड़ा व चोर बताया। किन्नरों ने आरोप लगाया कि पुलिस जान बूझकर उनके चोरी गये माल की बरामदगी नहीं कर रही है।

डीएसओ कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे किन्नरों में सोनिया किन्नर, काजल, कंचन, फलक, मधु, निशा, संजना, धर्मेन्द्र, मुस्कान, शीतल, सूरज, पिंटू, कटीना, शाहिल, गुड्डू, अफिश, राजू, मोनू, राकेश, डिम्पल, बबली, अन्नू आदि शामिल रहे।