डीएम ने नीवकरोरी में परीक्षा केन्द्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ को खदेड़ा

Uncategorized

dm pawan kumar dm pawan kumar1FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने शनिवार को अपर जिलाधिकारी के के सिंह, उपजिलाधिकारी सदर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल के साथ मोहम्मदाबाद क्षेत्र के चार परीक्षा केन्द्रों का दोपहर की पाली में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नीवकरोरी परीक्षा केन्द्र के बाहर अभिभावकों की काफी भीड़ लगी देख जिलाधिकारी ने खदेड़ दिया। [bannergarden id=”8″]

भदंत विजय सोम इण्टर कालेज संकिसा में जिलाधिकारी ने साथ चल रहे अधीनस्थ अधिकारियों को परीक्षा कक्षों में भेजा और स्वयं भी कई कक्षों का निरीक्षण किया। केन्द्र व्यवस्थापक को हिदायत देते हुए ब्लैक बोर्ड को सही तरीके से ढकने के आदेश दिये। इण्टर मीडिएट रसायनशास्त्र के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में जिलाधिकारी का काफिला राजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज राजेन्द्र नगर पहुंचे। जहां पर छात्रायें दो कक्षों में परीक्षा दे रहीं थीं। जिलाधिकारी ने सीटिंग व्यवस्था देखी। केन्द्र के बाहर कुछ लोगों की भीड़ देख जिलाधिकारी ने पुलिस बल के द्वारा दूर भगवाया।

जिलाधिकारी भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीवकरोरी पहुंचे, यहां पर भी उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और कक्ष निरीक्षक के ड्यूटी कार्ड चेक किये। यहां पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। सबसे अंत में जिलाधिकारी शांति निकेतन इण्टर कालेज मोहम्मदाबाद पहुंचे। यहां पर दो कक्षों में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। यहां पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य अधिकारी नरेन्द्र यादव को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में नकल न होने दी जाये।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के बाहर लगे पुलिस बल को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यालयों के बाहर लोगों की भीड़ न इकट्ठी होने दें। यदि कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्व दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक इस बात का ध्यान रखें कि यह मेरा अन्तिम निरीक्षण नहीं है, भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में भी मैं परीक्षाकेन्द्रों का सघन दौरा करूंगा और यदि कहीं नकल होती मिल गई तो सम्बंधित केन्द्र व्यवस्थापक के विरुद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।