शर्मिला-करीना में सास -बहू की तकरार!

Uncategorized

1करीना जैसे शादी से पहले फिल्में करती थी वैसे ही अभी भी फिल्म कर रही हैं। और जहां तक बात है आइटम सांग की तो करीना वैसे ही ठुमके लगा रही हैं, जैसे पहले लगाती थी। चाहे बेबो पटौदी खानदान की बहू ही क्यों बन गई हो, पर जलवे अभी भी बरकरार हैं। पर ये क्या सास शर्मिला टैगोर को बहू के ठुमके लगाना रास नहीं आ रहा है। शर्मिला पूरे सास के रोब में नजर आ रही हैं।

वैसे ही शर्मिला बातों-बातों में कह चुकी हैं कि करीना अब शाही परिवार की बेगम हैं और उन्हें वैसे ही किरदार चुनने चाहिए जो उनकी और परिवार की इमेज को सूट करें। करीना ने कहा है कि उनकी शादी हो गई तो क्या वह आइटम सांग करती रहेंगी। जबकि सास शर्मिला चाहती हैं कि करीना फिल्में तो करती रहें पर वह डबल मीनिंग वाले आइटम सांग न करें। अपने एक बयान में शर्मिला ने कहा था कि करीना कपूर अभिनेत्री होने के साथ पटौदी परिवार की बेगम हैं। उन्हें उस रोल में भी फिट बैठना है। अब देखना होगा कि करीना अपनी सास कहा मानेंगी या नहीं।