मारपीट कर वियर व शराब सेल्समैनों से लूट

Uncategorized

LootFARRUKHABAD : आवास विकास स्थित वियर व अंग्रेजी शराब के ठेकों में उधार शराब देने के लिए मना करने पर पहले आपस में मारपीट हुई। सेल्समैनों ने आरोपी पर रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल पकड़ ली।

आवास विकास लोहिया मूर्ति के निकट पूर्व चेयरमैन अलीगंज प्रदीप गुप्ता की अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिस पर उनके सेल्समैन सूरज व विनीत मिश्रा बैठे थे। दोनो का आरोप है कि आवास विकास निवासी पप्पन त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने उनके पास एक आदमी शराब लेने के लिए भेजा। जिस पर सेल्समैन ने उधार शराब देने से मना कर दिया। जिसकी जानकारी पप्पन को हुई तो वह बुलट मोटरसाइकिल पर आकर जबर्दस्ती शराब देने की बात कहने लगा। बात यहां तक बढ़ी सेल्समैन व पप्पन के बीच हाथापाई भी हो गयी। सेल्समैनों ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान पप्पन ने तमंचा निकालकर लगा दिया और आठ हजार रुपये लूटकर निकल गये।

[bannergarden id=”8″]

बगल में ही अनूप श्रीवास्तव का वियर का ठेका है। जिस पर सेल्समैन अवनीश यादव बैठा था। सूरज सिंह व विनीत के साथ हो रही मारपीट में अवनीश बीच बचाव करने पहुंचा। अवनीश ने आरोप लगाया कि पप्पन व उसके साथियों ने बीच बचाव को लेकर उसके साथ भी मारपीट की और गुल्लक में रखे 15 हजार रुपये छीन लिये। मामले की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर घुमना चौकी प्रभारी अनूप तिवारी फोर्स के साथ पहुंचे और घटना स्थल पर खड़ी पप्पन की बुलट गाड़ी कब्जे में ले ली। मामले के सम्बंध में कोतवाली में तहरीर दी गयी।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बध्ंा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लूट का आरोप गलत है। शराब उधार देने को लेकर मारपीट हुई है। जांच की जा रही है।