जन सुविधा केंद्र की शिकायतें निपटाने में तहसीलदार सदर अव्वल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डीएम मुथु कुमार स्वामी द्वारा जनता के लिए शुरू कराया गया जन सुविधा केंद्र अमल में आने लगा है| सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आम आदमी 234338 फोन नंबर पर दर्ज करा सकता है| एक सप्ताह में ही शिकायत करने वालो की क्रम संख्या 60 को पार कर गयी है| जबकि निस्तारण अब तक केवल तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी द्वारा प्राप्त पांच शिकायतों में से 4 का हल किया गया है| एसडीएम सदर भगवानदीन द्वारा 2 में से 1 का निस्तारण किया गया है| अन्य सभी अधिकारी जन सुविधा केन्द्रों से प्राप्त जनता की शिकायत को हल करने में फिस्सड्डी साबित हो रहे है|

जन सुविधा केंद्र पर प्राप्त शिकायत को तीन केटेगरी में रखा जाता है| शिकायत की संवेदनशीलता के हिसाब से इनके निस्तारित होने का समय निर्धारित किया गया है| A बी क तीन श्रेणियो में बाटी गयी शिकायत को निस्तारित करने का समय भी अलग लग है| अ श्रेणी की शिकायत को अति आवश्यक श्रेणी में रखा गया है| इसे 24 घंटे में सम्बन्धित अधिकारी को हल करके शिकायतकर्ता को अवगत करना होता है| बी श्रेणी की शिकायत को आवश्यक श्रेणी में रखा गया है इसे निस्तारित करने के लिए 72 घंटे का समय दिया जाता है| इसके अलावा अन्य सभी शिकायतों को निस्तारित करने के लिए 7 दिन का अधिकतम समय दिया जाता है|

फर्रुखाबाद NIC की वेबसाइट पर पड़े आंकड़े के अध्ययन करने पर पता चलता है कि अब तक जन सुइविधा केन्द्रों की शिकायत निपटने में केवल तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी में ही रूचि दिखाई है| उनके खाते में 5 शिकायते आई है जिसमे चार निस्तारित कर दी गयी| वहीँ दूसरे नंबर पर ADM और DSO को शिकायते निस्तारित करनी है| इन दोनों अधिकारिओ ने एक भी शिकायत निस्तारित नहीं की है| एक नजर शिकायतों पर-

आवेदक

शिकायत

श्रेणी

अधिकारी जिसे हल करना है|

21

राजेश कुमार ,साहबदास,नारायणदास फर्रुखाबाद

बस स्टॉप से लोहिया रेन बसेरा में मिटटी यस. डी. यम. सदर साहब द्वारा ये कह कहकर मिटटी डालने पर रोक लगायी गयी की मिटटी खादानी है बाज़ार की नहीं

C

SDM SADAR 9454416454

S

22

सिराज खान,मोहल्ला बजरिया,शमशाबाद फर्रुखाबाद

परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने सम्बंधित

C

श्री गिरीश चंद मिश्र BDO शमसाबाद 9454464986

P

23

श्री कृष्ण,बीसलपुर तराई नगला खुर्द

जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाने के सम्बन्ध में

C

श्री राजेन्द्रब प्रसाद चौधरी तहसीलदार सदर 9454416458

S

24

प्रभु दयाल,बीसलपुर तराई मऊ दरवाज़ा

जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाने के सम्बन्ध में

C

श्री राजेन्द्रब प्रसाद चौधरी तहसीलदार सदर 9454416458

S

25

सरनव सिंह ,ग्राम पसनिगपुर, पोस्ट-खिमसेपुर,

पैमाइश रोकने के सम्बन्ध में

C

श्री बुलाकीराम (उप संचालक चकबन्दी ) 9412605249

P

26

अनीता ,कलौली नवाबगंज फर्रुखाबाद

जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाने के सम्बन्ध में

C

श्री सरोज कुमार सिंह (तहसीलदार कायमगंज ) ,9454416459

27

राजीव सिंह ,ग्राम – बराकेशब पोस्ट-बराकेशब

दो महीने से कोठे में तेल न बटने के सम्बन्ध में

C

श्री रामानंद मिश्र BDO मोहम्मबदाबाद)97,9454464989

28

दिवाकर नन्द दुबे ,बढपुर फर्रुखाबाद

सातनपुर में चकरोत की नाप के सम्बन्ध में

C

श्री राजेन्द्र प्रसाद चौधरी (तहसीलदार सदर ) 9454416458

S

29

राधे श्याम भदोरिया,वीरपुर, राजेपुर

पहचानपत्र न बनाने के सम्बन्ध में

C

श्री देवेन्द्रस सिहं (प्रभारी BDO 9454464987

31

अशोक कुमार,तेरा अकबरपुर , राजेपुर

हैण्ड पम्प सही कराने के सम्बन्ध में

C

श्री देवेन्द्र सिहं (प्रभारी BDO राजेपुर 9454464987

32

सुमितसोम कटियार,आवास विकास फर्रुखाबाद

पहचान पत्र बनाने के सम्बन्ध में.

C

श्री महेन्द्र सिहं BDO बढपुर ,9454464988

33

अतुल कुमार मराल,शिव नगर न्यू कॉलोनी फर्रुखाबाद

पहचान पत्र बनाने के सम्बन्ध में.

C

श्री महेन्द्रक सिहं BDO 9454464988

34

स्वदेश कटियार,आवास विकास फर्रुखाबाद

पहचान पत्र बनाने के सम्बन्ध में.

C

श्री महेन्द्रा सिहं BDO 9454464988

35

राकेश पुत्र हरविंदर,बेला सराय गजा शमसाबाद

एस ओ वी0 के0 सिसोदिया १००० रुपये प्रति ट्राली बालू का खनन करा रहे हैं

B

श्री निलोब्जार चौधरी SP फर्रूखाबाद 9454400267

36

शिव प्रकाश चौहान ,कतरौली पट्टी कमालगंज

कोटेदार के द्वारा बी पी एल का राशन 5 महीने से नहीं बटा

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

37

मेन बाबू कठेरिया,गुजरपुर, पामारान, राजेपुर

मनरेगा में मछली पालन नहीं हो रहा है| सम्बंधित अधिकारी कौन है |

B

श्री रामकृत राम PD DRDA 9415983146

38

गौरी गिलोत्रा,MIG कॉलोनी सेक्टर १ आवास विकास

पानी की मेन लाइन टूट जाने के कारन घर में गन्दा पानी आना

B

श्री आर0डी0 बाजपेयी (ई0ओ0 नगर पालिका परिषद 9415155277

39

प्रेम पाल ,विलाबलपुर, बढ़पुर

ग्राम के गैर निवासिओ को इन्दरा-आवास दिए जा रहे है

C

श्री महेन्द्रन सिहं BDO बढपुर 9454464988

41

राकेश वर्मा ,मोहल्ला गली कोहना जाफरी फतेहगढ़

रतिराम बाथम के मकान के पास नगर पालिका की टूटी पाइप लाइन जुडवाने हेतु |

B

श्री आर0डी0 बाजपेयी (ई0ओ0 नगर पालिका परिषद 9415155277

42

अखिलेश तिवारी [ ग्राम-प्रधान],ग्राम खुटिया राजेपुर

प्राथमिक विध्यालय गाटा संख्या 192 रकबा 70 डिसमिल में किशोरी देवी, सोनू ,मनोज आदि का जबरन कब्ब्ज़ा करने के सम्बन्ध में

C

श्री श्रीराम सचान TAHSILDAR अमृतपुर 9454419008

43

पंकज दीक्षित,आवास विकास लोकवाणी केंद्र संचालक

नगर पालिका में जन्म/मृत्यु/ प्रमाण पत्र एक माह से अधिक से लम्वित हैं

B

श्री आर0डी0 बाजपेयी (ई0ओ0 नगर पालिका परिषद 9415155277

44

रिटायर्ड कैप्टन जय नारायण अग्निहोत्री,ग्राम अमृतपुर

3 वर्ष से खेत की चकबंदी सी ओ कार्यालय में परिवाद लंबित

C

श्री भगवान दीन SDM SADAR 9454416454

45

अंकुर चिक,मोहल्ला हाथीखाना फतेहगढ़

20 दिन के उपरान्त भी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के सम्बन्ध में

B

श्री राजेन्द्र प्रसाद चौधरी TAHSIL SADAR 9454416458

46

रामनिवास ,नरसिंहपुर कायमगंज

सफाई कर्मी नहीं है, चार हैंडपंप ख़राब है और मेन रोड पर पुलिया टूटी है|

B

श्री हरी चरण राही BDO कायमगंज 9454464984

47

जानकी सिंह,करनपुरदत्त,माज़रा भुडिया,अमृतपुर

जमीन का बैनामा कराया है। कब्ज़ा नहीं दिलाया जा रहा है

B

श्री अरूण कुमार SDM अमृतपुर 9454419007

48

अंकुश वर्मा ,लोको रोड फतेहगढ़

बी एल ओ गुरुद्वारा पी डब्लू डी के सामने बने बूथ पर नहीं बैठ रहे है

A

श्री कमलेश कुमार सिहं ADM फर्रूखाबाद 9454417623

49

रिटायर्ड कैप्टन जय नारायण अग्निहोत्री,ग्राम अमृतपुर

3 वर्ष से खेत की चकबंदी सी ओ कार्यालय में परिवाद लंबि

C

श्री बुलाकीराम (उप संचालक चकबन्दी् 9412605249

50

अनिल तिवारी ,हाथीखाना फतेहगढ़

09/05/2012 को जिला पूर्ती अधिकारी के यहाँ आर टी आई डाली गयी थी जिसका अभी तक कोई जबाब नहीं मिला|

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

51

राहुल पाण्डेय,भौउवा नगला

बहादुरपुर के निवासियों के द्वारा रात्रि के समय अवैध बालू खनन किया जा रहा है

B

श्री कमलेश कुमार सिहं ADM फर्रूखाबाद 9454417623

53

रिंकू अग्निहोत्री ,कुटरा कालोनी [ राजकीय आवास ] फतेहगढ़

क्वार्टर नंबर 26 के सामने जल निगम दुवारा निर्मित पानी की टंकी की मेन पाइप लाइन 2 वर्ष से टूटी होने के कारण मुख्य मार्ग पर जल भराव होने से मच्छारो का प्रकोप बीमारी [डेंगू] फैलने का खतरा|

A

श्री गिरीश चन्द्र (अधिशाषी अभियन्ताल जल निगम 9473942758

54

बिटोली देवी ,ग्राम-दुर्गुपुर,पोस्ट-उगरपुर, सुल्तान-पट्टी मोहम्दाबाद

खाता संख्या 11588 आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मोहम्दाबाद में 8 माह से बर्धावस्था पेंशन प्राप्त न होने के सम्बन्ध में|

B

श्री आर0बी0 मिश्रा जि0स0क0अधिकारी 9415509559

55

चन्द्र प्रकाश मिश्र,कुंवरपुर जुनारदार मोहम्दाबाद

जूनिअर हाई स्कूल पखना से ग्राम कुंवरपुर जुनारदार तक पी यम जी एस वाई योजना से जो सड़क बननी थी अभी तक नहीं बनायीं गयी है।

C

श्री रियाज अली (अधि0 अभि0 ग्रा0 अभि0 सेवा 9457021499

56

नीरज कुमार दीक्षित,गंगा नगर कालोनी फर्रुखाबाद

शिकायतकर्ता की पत्नी दीप्ति वर्ष 2010-2011 में बी एड की छात्रा पी डी डिग्री कॉलेज में रही है इनको अभी तक शुल्क प्रतिपूर्ति अभी प्राप्त नहीं हुई है जो की समाज कल्याण से प्राप्त होना थी|

C

श्री आर0बी0 मिश्रा जि0स0क0अधिकारी 9415509559

57

इन्द्र पाल सिंह ,करनपुर दत्त राजेपुर

वोटर आई डी में ग्राम के 50 से आधिक वोटरों के ग्राम सभा का नाम गलत छपा है

B

श्री कमलेश कुमार सिहं ADM फर्रूखाबाद 9454417623

58

विष्णु कुमार,ग्राम शेराखार राजेपुर

कोटेदार श्री जगपाल ने पिछले एक महीने से बी पी एल का राशन वितरित नही किया

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

59

राहुल यादव,ग्राम टिलिया पोस्ट ताजपुर ब्लाक कमालगंज

मुन्नू सिंह कोटेदार के मिटटी का तेल नापने का लीटर नीचे से पिचका एवं टुटा हुआ हैं

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

60

हरीमोहन सोमवंशी,ग्राम सोता बहादुरपुर घटिया घाट पोस्ट- फतेहगढ़

बलराम गैस एजेंसी फतेहगढ़ में ऑनलाइन न्यू कनेक्शन हेतु अबेदन एक माह पूर्व किये जाने के उपरांत भी अभी तक कोई सुनबाई नही / ऑनलाइन अबेदन संख्या Booking Number (SL69): 111543360004483

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

61

मिर्ज़ा वसीम बेग,101 कुटरा कॉलोनी फतेहगढ़

बलराम गैस एजेंसी फतेहगढ़ में ऑनलाइन न्यू कनेक्शन हेतु अबेदन एक माह पूर्व किये जाने के उपरांत भी अभी तक कोई सुनबाई नही / ऑनलाइन अबेदन संख्या Booking Number (SL69): 111543360004486

B

श्री गुलाब चंद DSO 9621719924

62

कलीम,ग्राम जरारी कमालगंज

वर्ष १०-११ में ग्राम जरारी के मदरसों में अल्प सख्यक वजीफा नही वाटा गया प्रधान एवं प्रबंधक के द्वारा सरकारी धन का गवन

B

श्री अभय कुमार पाण्डेय (जिला अल्पर सं0 क0 अधिकारी 8799331901

63

श्री किशन,ग्राम वीसलपुर तराई ब्लाक बढ़पुर

नलकूप संख्या १९२ ऍफ़ जी एक महीने से मोटर फुका होने के कारण ख़राब है तथा पाइप लाइन टूटी हुई हैं

C

श्री रोहित श्रीवास्तव (अधिशाषी अभियन्ताु नलकूप खण्ड 9454414220

64

सुभाष चन्द्र सक्सेना , रेलवे ईस्ट केबिन आदर्श नगर फर्रुखाबाद

आदर्श नगर कॉलोनी में सड़क नहीं बनी है और न ही सफाई होती है

C

श्री आर0डी0 बाजपेयी (ई0ओ0 नगर पालिका परिषद 9415155277

65

संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ,कटरी नवदिया, फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद

लेखपाल धीरेन्द्र ने गाटा संख्या-१२ड श्रेणी-७ खेत पर दबंगों का कब्ज़ा करा दिया है

C

श्री राजेन्द्र् प्रसाद चौधरी तहसीलदार सदर 9454416458

पेंडिंग

66

आलोक पुत्र प्रताप सिंह ,ग्राम खानपुर ब्लाक बढ़पुर जिला फर्रुखाबाद

ग्राम प्रधान ने हरिजन बस्ती में आधी नाली बनाकर विवाद के कारण अधूरी छोड़ दी है

C

श्री महेन्द्रन सिहं BDO बढपुर 9454464988

67

श्रीमती पुन्नी पत्नी स्वर्गीय जयपाल,निवासी फतेहगढ़

शिकायतकर्ता की पेंशन काट देने तथा पेंशन संख्या 2492 खाता संख्या 11013 बैंक ऑफ़ इंडिया फतेहगढ़ में अभी तक न भेजने के सम्बन्ध में |

B

श्री ओमकार यादव (जिला प्रोबेशन अधिकारी 9415798772