अधिवक्ताओं की हड़ताल दो दिन और बढ़ी, वादकारी हलकान

Uncategorized

advocate advocate2FARRUKHABAD : बीते लगभग एक पखवाड़े से अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं जिसके गुरुवार को खत्म होने के आसार जताये गये थे। लेकिन जिला जज से हुई वार्ता में अधिवक्ताओं की समस्या न सुलझ पाने के बाद हड़ताल दो दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।

अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिला जज से भेंट कर समस्यायें सुलझाने को कहा जिस पर जिला जज ने कहा कि आप सभी समस्यायें हमें लिखित रूप से दें। जिन पर विचार किया जायेगा। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने अपनी समस्यायें लिखकर डीजे को दे दीं। समस्यें देने के बाद अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन में एक बैठक की।

[bannergarden id=”8″]

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को खत्म होने वाली हड़ताल अब 16 मार्च तक के लिए बढ़ा दी जाये। जब तक अधिवक्ताओं की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रखी जायेगी।  इस दौरान जिलाध्यक्ष विपनेश सक्सेना, महासचिव संजीव पारिया व अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहे।