खूनी सड़क ने बीए के एक और छात्र को निगला

Uncategorized

shalendra singhFARRUKHABAD: बघार नाले से मोहम्मदाबाद मार्ग पर दूसरा छात्र मंगलवार प्रातः खूनी सड़क द्वारा निगल लिया गया। जब वह परीक्षा देकर वापस लौट रहा था। पहले तो उसकी शिनाख्त ही नहीं हो सकी। लेकिन बाद में सूचना मिलने पर उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

विदित है कि बीते 8 मार्च को बेबर रोड स्थित हरियाली बाजार के निकट मोहम्मदाबाद के ग्राम गोसरपुर निवासी 18 वर्षीय अमन सिंह राठौर पुत्र केन्द्रपाल की मौत उस समय हुई थी जब वह अपनी बाइक से फतेहगढ़ डीएन डिग्री कालेज में परीक्षा देने जा रहा था। घटना को अभी बमुस्किल पांच दिन हो पाये हैं कि खूनी सड़क के नुकीले पंजों ने फिर एक छात्र को जकड़ लिया।

[bannergarden id=”8″]

थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा निवासी नरेश सिंह कुशवाह का 17 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र सिंह बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर स्थित लक्ष्मण सिंह डिग्री कालेज से वापस बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहा था। तभी कालेज के ही निकट बाइक तांगे से जा टकरायी और शैलेन्द्र सिंह की घटना स्थल पर poojaही मौत हो गयी। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव लोहिया अस्पताल भिजवा दिया था। छात्र की जेब में रखे प्रवेशपत्र के माध्यम से कालेज के प्राचार्य देवेन्द्र शाक्य ने मृतक छात्र के ताऊ वीरेन्द्र सिंह के पास फोन द्वारा सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और लड़के के ताऊ वीरेन्द्र सिंह ने शव की पहचान कर ली। मृतक की मां सुमन और बहन पूजा का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक भाई बहनों में सबसे छोटा था। पूजा व उसके बड़े भाई सुनील का विवाह हो चुका है। शव का पंचनामा भरकर घोड़ा नखास चौकी प्रभारी संतोष भारद्धाज ने पोस्टमार्टम कराया।