FARRUKHABAD : ख्वा जा गरीब नवाज की अजमेर स्थिात दरगाह की ज्यारत के लिये आये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का सांसद व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा जयपुर पहुंच कर स्वागत करने के विरोध में शनिवार को हिन्दू युवा वाहिनी ने शहर क्षेत्र के घुमना बाजार पर पाकिस्तानी झण्डा जलाया व विदेश मंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोष व्यक्त किया।
पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जब अजमेर के दौरे पर भारत आये तो विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनकी आव भगत में भोज पर आमंत्रण दिया। इस सम्बंध में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि हिन्दुस्तानी संस्कृति में अतिथि का स्वागत करना कोई अपराध नहीं है बल्कि यह हमारी सभ्यता को दर्शाता है। भारत में अतिथि को देवता का दर्जा दिया गया है। लेकिन यहां तो दुश्मन को ही आवभगत के लिए बुलाया गया और वह दुश्मन देश जिसने हमारी सुरक्षा में तैनात भारतीय जवानों के सर काट लिये। यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भोज पर आमंत्रित किया है उससे जनपद की जनता का उन पर से विश्वास सा उठा है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रति उनके इरादे भी साफ हो गये हैं।
[bannergarden id=”8″]
वहीं हिजाम के प्रदेश मंत्री दिनेश मिश्रा ने कहा कि विदेश मंत्री को इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए। जिससे करोड़ों भारतीयों को मानसिक आहत पहुंचे। विदेश मंत्री के इस कृत्य से आक्रोषित होकर संगठन ने लाल दरबाजे पर विदेश मंत्री व फर्रुखाबाद के सांसद सलमान खुर्शीद के पुतले के साथ-साथ पाकिस्तानी झण्डा जलाकर अपना आक्रोष दर्ज कराया और पाकिस्तान व विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यूथ अगेंस्ट करप्शन व जय भोलेबाबा कमेटी के कार्यकर्ताओं के अलावा राघवदत्त मिश्रा, सोनू, दीपक गुप्ता, राजा, छोटू, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, राम जी, प्रमोद द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।