गैंगेस्टर का आरोपी साथी सहित गया जेल

Uncategorized

santosh bharadwajफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेकपुर पुल के निकट सर्राफा व्यापारी संतोष वर्मा के साथ लूट के आरोप में जेल से बाहर आये एक आरोपी को पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए चोरी की बाइक, तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[bannergarden id=”8″]

बीती दीपावली से एक दिन पूर्व शहर क्षेत्र के मोहल्ला होरीलाल निवासी सर्राफा व्यापारी संतोष वर्मा को उस समय कुछ बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया था जब वह जहानगंज से दुकान बंद कर बस द्वारा नेकपुर पुल पर उतर कर घर जा रहा था। पुलिस ने उसके आरोपियों में आलोक शाक्य पुत्र महावीर का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया था। जिसमें आलोक शाक्य अदालत में सीधे पेश होकर जेल चला गया था। जेल से छूटकर जमानत पर चल रहे आलोक पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही कर दी थी। जिसके तहत घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज संतोष भारद्धाज ने बीते गुरुवार को आलोक शाक्य के पास से एक हीरोहाण्डा स्पलेंडर बाइक जोकि हरदोई से बीते जुलाई 2012 में चोरी की गयी थी, के सहित पकड़ लिया था। आलोक के पास से 12 बोर का तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। आलोक के साथ में ही पुलिस ने हिमांशु पाल पुत्र अमर सिंह पाल निवासी अंगूरी बाग के पास से भी 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।