रियासुद्दीन हत्याकाण्ड: पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर ही अधीनस्थों को हड़काया

Uncategorized

sp jogendra singhFARRUKHABAD : बीते एक मार्च की रात राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव भरखा पट्टी की कटरी में सोता बहादुरपुर निवासी वृद्व रियासुद्दीन की लाठी डन्डों से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। घटना के दो दिन बाद आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा पीड़ित पक्ष पर हवाई फायरिंग व मारपीट करने से विवाद की स्थिति फिर बनी तो संवेदनशील जगहों पर पीएसी तैनात कर दी गयी थी। जिसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे रियासुद्दीन के पक्ष के लोगों और आरोपी पक्ष के लोगों के बीच समझौता करा दिया गया था। लेकिन किसी बड़ी घटना को रोकने के लिए पुलिस ने बुधवार को भी नौगवा गड्ढा में कांबिंग की। एसपी जोगेन्द्र कुमार सिंह ने भी सोता बहादुरपुर पहुंचकर sp jogendra singh1पुलिस को दिशा निर्देश दिये। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की घटना स्थल पर ही जमकर क्लास लगायी।

[bannergarden id=”8″]

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिहं के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल नौगवां गड्ढा पहुंचा और संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ने काफी समय तक कांबिंग की। ज्ञात हो कि घटना के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है। जिसको लेकर रियासुद्दीन के पक्ष के लोग आक्रोषित हैं। चार मार्च को सोता बहादुरपुर व नौगवां में दो पक्षों में आपस में भयानक स्थिति पैदा हो जाने पर लाठी डन्डे की स्थिति बन गयी थी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने उस दिन भी दोनो पक्षों पर दबाव बनाकर मामला शांत कराया था। बुधवार को प्रातः 10 बजे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल नौगवां गड्ढा पहुंचा और किसी बड़ी घटना को रोकने के इरादे से क्षेत्र में कांबिंग की। जिसके बाद सोता बहादुरपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी गयी थी। शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा।