कोटेदार के विरुद्व ग्रामीणों ने तहसील में की नारेबाजी

Uncategorized

kotedar grameenFARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार के समक्ष ग्राम धन्सुआ के प्रधान के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीण पहुंचे और कोटेदार पर राशन न देने व धांधली करने के आरोप की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच सौंपी।

विदित हो कि बीते तकरीबन एक माह पूर्व फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिजाधरपुर के कोटेदार बृजेश कुमार व धन्सुआ के ग्राम प्रधान लालाराम के बीच राशन बांटने को लेकर विवाद हो गया था। कोटेदार ने प्रधान से राशन बांटने के दौरान विवाद करने का आरोप भी लगाया था। प्रधान लालाराम धन्सुआ में ही राशन बांटने को लेकर विजाधरपुर के कोटेदार पर दबाव बना रहे थे। क्योंकि धन्सुआ के कोटेदार शिव कुमार का कोटा प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया था और धन्सुआ का कोटा विजाधरपुर के कोटेदार बृजेश कुमार को दिया गया था। मंगलवार को हुए तहसील दिवस में धन्सुआ के प्रधान लालाराम अपने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ तहसील दिवस पहुंच गये और इसकी शिकायत डीएम से की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बृजेश कोटेदार पूरा राशन नहीं देते हैं और न ही उनके गांव में राशन बांटते हैं। जमकर तहसील में कोटेदार के विरुद्व नारेबाजी भी की। जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने बताया कि धन्सुआ के प्रधान लालाराम राजनीति से प्रेरित हैं और जानबूझ कर मामले को तूल देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा एक बार बिजाधरपुर की ग्राम पंचायत में कोटा बांटने का निर्णय लिया जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच करवायी जायेगी।

इस दौरान धन्सुआ के ग्रामीण सुनीतादेवी, बिट्टादेवी, कुसुमलता, राजेश्वरी, विजय सिंह, संजीव, रामशंकर, जवाहरलाल, रामसनेही, ईश्वरदयाल, ग्राम प्रधान धन्सुआ लालाराम मौजूद रहे।