राजकीय बीज भण्डार पर किसानों से अवैध वसूली पर हंगामा

Uncategorized

kamalganj grameenकमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज स्थित राजकीय बीज भण्डार में उस समय किसानों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया जब बीज भण्डार के प्रभारी राजवीर सिंह द्वारा किसानों से प्रति किलो 36.50 रुपये लेने की जगह पर प्रति किलो 50 रुपये वसूल रहे थे। इस सम्बंध में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने हस्तक्षेप कर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है।

शासन की तरफ से राजकीय बीज भण्डार कमालगंज को 121 कुन्तल मक्का व मूंगफली का अनुदानित बीज दिया गया था। यह अनुदानित बीज 36.50 रुपये किलो के हिसाब से किसानों को वितरित किया जाना था।

[bannergarden id=”8″]

seed storeलेकिन प्रभारी राजवीर द्वारा किसानों को यह बीज 50 रुपये किलो के हिसाब से वितरण किया गया। जिसके बाद वहां पहुंचे किसान इलियास, राजू, जमील, जुल्फिकार, यूशुफ, दयाराम आदि ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां पहुंचे ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के प्रतिनिधि नफीश ने प्रभारी के इस कारनामे की जानकारी फोन पर उच्चाधिकारियों को दी। प्रभारी के अनुसार अब मात्र 15 कुन्तल ही मूंगफली व मक्का का बीज बचा है।