UPTET घोटाला मामला: फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे आरोपी

Uncategorized

uptetकानपुर: TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले में सोमवार को तीन आरोपियों ने देहात जिला जज से उनके फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने का समय मांगा जिस पर अदालत ने दस दिन का समय दिया है। मामले पर अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी। ये मामला टेट परीक्षा में धांधली में हुई धरपकड़ से सम्बन्धित है|
[bannergarden id=”8″]
टीईटी मामले में अकबरपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके बाद आरोप तय करने पर सुनवाई शुरू हुई तो आरोपियों की ओर से आरोप पत्र डिस्चार्ज (आरोप न बनने) का प्रार्थना पत्र दिया गया। दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद जिला जज धर्मवीर सिंह ने आरोपियों का यह प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। अदालत को अब आरोपियों पर आरोप तय करने हैं।
सोमवार को इस मामले में सुनवाई शुरू हुई तो अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष चतुर्वेदी व अमरेंद्र जायसवाल की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दिया जिसमे कहा गया कि जिला जज ने 23 फरवरी 2013 को डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ वह उच्च न्यायालय जाना चाहते हैं। याचिका दाखिल करने के लिए उन्हें समय दिया जाए। जिला जज ने आरोपियों को दस दिन का समय देते हुए सुनवाई के लिए 14 मार्च की तारीख तय कर दी। अभियोजन अधिकारी शंभूनाथ यादव के मुताबिक अगली तारीख पर आरोपियों पर आरोप तय कर दिए जाएंगे।