कोतवाली के सामने दबंगों ने ज्वैलर्स से की मारपीट, दुकान में ईंटे फेंकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ से चंद कदमों की दूरी पर बजाजा बाजार में स्थित यूनिक ज्वैलर्स की दुकान पर दबंग युवक अंगूठी खरीदने के लिए आये। अंगूठी पसंद करने के बाद रुपये के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने दुकानदार को जमकर पीट दिया और काउंटर इत्यादि तोड़कर फरार हो गये। ज्वैलर्स ने दबंगों पर लूट का आरोप भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक बजाजा बाजार स्थित योगेश कुमार गुप्ता की कचहरी रोड पर यूनिक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे योगेश अपनी दुकान पर बैठा था। तभी अंगूठी खरीदने मछलीटोला निवासी संदीप यादव उर्फ अड़ी पुत्र रामबाबू यादव के अज्ञात साथी दुकान पर पहुंचे। सोने की अंगूठी दिखाने की बात कही। योगेश ने युवक संदीप को सोने की अंगूठी दिखायी। एक अंगूठी योगेश ने पसंद भी कर ली। तौल के दौरान अंगूठी का मूल्य 12 हजार 300 रुपये बताया। तभी ज्वैलर्स व आरोपी संदीप में मोलभाव को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। संदीप यादव ने ज्वैलर्स के साथ मारपीट कर पथराव कर दिया। जिससे उसका काउंटर इत्यादि टूट गया। योगेश कुमार गुप्ता ने आरोपी संदीप यादव पर एक अंगूठी लूट लिये जाने का आरोप लगाया है।

इस सम्बंध में कोतवाली फतेहगढ़ प्रभारी जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पीड़ित ज्वैलर्स की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। लूट की घटना संदिग्ध है। जांच की जायेगी।
दो वर्ष पूर्व पुलिस से फायरिंग के आरोप में जेल भी जा चुका है अड़ी
फर्रुखाबाद: यूनिक ज्वैलर्स के संचालक योगेश कुमार गुप्ता के साथ मारपीट करने वाला आरोपी संदीप यादव उर्फ अड़ी दो वर्ष पूर्व पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल भी जा चुका है। फायरिंग कर्नलगंज में हुई थी।  तत्कालीन सीओ सिटी डी के सिसोदिया ने जांच कराकर आरोपी को जेल भेजा था। लेकिन वर्तमान शहर कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने संदीप यादव उर्फ अड़ी के बारे में बताया कि वह पुलिस पर फायरिंग में नहीं वल्कि आपसी विवाद में हुई फायरिंग में जेल गया था।