UPTET: Merit Counseling प्रथम चरण 23/24 दिसम्बर 2011 को सम्भव

Uncategorized

बेसिक शिक्षा विभाग ने डायट को आवेदन पत्रों की फीडिंग व मेरिट के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए स्पेशल साफ्टवेयर तैयार कराया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग द्वारा डायट को एक सीडी में टीईटी (प्राथमिक परीक्षा) उत्तीर्ण करने वाले 2 लाख 70 हजार 806 अभ्यर्थियों का डाटा होगा, जबकि दूसरी सीडी में एजेंसी द्वारा तैयार स्पेशल साफ्टवेयर होगा। डायट को ये दोनों सीडी कंप्यूटर में लोड करनी होंगी। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद डायट को अभ्यर्थी का पूरा डाटा फीड नहीं करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए अनुपम दीक्षित का रोल नंबर 34852088 है। इसे कंप्यूटर में फीड करते ही कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची में से अनुपम दीक्षित का डाटा स्वत: ही अलग फाइल में सेव हो जाएगा। खास बात है कि ये फाइल अभ्यर्थी की श्रेणी के अनुसार बनती चली जाएंगी। सभी आवेदन पत्रों की फीडिंग के बाद कमांड देकर अलग-अलग श्रेणी की मेरिट तैयार होगी।
<strong>एक ही तिथि में काउंसिलिंग</strong>
प्रदेश भर के डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक ही तिथि में कराई जाएगी। सूत्र बताते हैं प्रथम चरण की काउंसिलिंग 23 व 24 दिसंबर को हो सकती है, मेरिट बनाने के बाद डायट द्वारा पूरा डाटा इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा। अभ्यर्थी नेट से अपना काउंसिलिंग पत्र हासिल कर काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र डायट द्वारा जमा कर लिए जाएंगे। प्रथम चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर द्वितीय काउंसिलिंग कराई जाएगी।