सब कुछ होगा यूपी में मुफ्त बटने बाला लैपटॉप

Uncategorized

लखनऊ : यूपी सरकार से लैपटॉप के रूप में मिलने वाली सौगात सूबे के 15 लाख छात्रों को डिजिटल साक्षरता का पाठ भी पढ़ायेगी। सरकार की ओर से मुफ्त दिये जाने वाले लैपटॉप में छात्रों के लिए उपयोगी ऐसे कई साफ्टवेयर व प्रोग्राम लोड होंगे जिनके माध्यम से वे अपनी शैक्षिक व पेशा संबंधी जरूरतों के लिए इस्तेमाल में सिद्धहस्त हो सकेंगे।
17seaptember2010laptop
छात्रों को बांटे जाने वाले लैपटॉप में लोड होंगे कई उपयोगी सॉफ्टवेयर

कम्प्यूटर इस्तेमाल की जानकारी से लेकर शोध तक की जरूरतें होंगी पूरी

छात्रों को अपने दैनिक कार्यों के लिए लैपटॉप/कम्प्यूटर का इस्तेमाल सिखाने के लिए अंग्रेजी व हिंदी में ‘इंटेल ईजी स्टेप्स’ जैसा बुनियादी तकनीकी साक्षरता कार्यक्रम लैपटॉप में होगा। इसके जरिये छात्र इंटरनेट सर्च, ई-मेल, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट पर काम करने और मल्टीमीडिया से रूबरू हो सकेंगे। छह घंटे तक चलने वाला ‘इंटेल पीसी बेसिक्स’ साफ्टवेयर छात्रों में कम्प्यूटर के इस्तेमाल का बुनियादी कौशल विकसित करने में मददगार साबित होगा। इसके जरिये माइक्रोसाफ्ट ऑफिस सरीखे उपयोगी साफ्टवेयर के जरिये वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट जैसे प्रोग्राम के इस्तेमाल में माहिर हो सकेंगे। वहीं ‘इंटेल एजुकेशन हेल्प गाइड’ के माध्यम से वे ग्राफ-चार्ट या विभिन्न कॉलम के न्यूजलेटर बनाने जैसे सैंकड़ों कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। लैपटॉप में माइक्रोसाफ्ट डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण भी लोड होंगे जो कम्प्यूटर के बारे में छात्रों की मौलिक समझ को विकसित करने में सहायक होंगे। डिजिटल साक्षरता के तहत ही छात्रों को कुछ ऐसे तरीकों और तरकीबों की जानकारी भी दी जाएगी जो उनके दैनंदिन कार्यों में उपयोगी साबित होगी। मिसाल के तौर पर लैपटॉप की बैटरी का अधिकतम इस्तेमाल कैसे किया जाए, बिना इंटरनेट से जुड़े ई-मेल को कैसे देखें, इंटरनेट पर तेज और प्रभावशाली खोज की तकनीकें, वाई-फाई कनेक्शन को कैसे सुरक्षित रखें आदि।

छात्राओं को अंग्रेजी भाषा और संप्रेषण में दक्ष करने के मकसद से लैपटॉप में ब्रिटिश काउन्सिल का ‘लर्न इंगलिश’ साफ्टवेयर लोड होगा। अर्था वर्डनेट पर आधारित अंग्रेजी शब्दकोश उन्हें ऑफलाइन सुलभ होगा। हिंदी के शब्दों के अंग्रेजी अनुवाद की सुविधा भी लैपटॉप के जरिये मयस्सर होगी। प्रशासनिक, शैक्षिक, चिकित्सीय व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की शब्दावलियों का संग्रह ‘शब्दिका’ लैपटॉप की उपयोगिता बढ़ायेगा। वहीं छात्रों की उद्यमिता संबंधी आइटी जरूरतों को पूरा करने के लिए लैपटॉप में एचपी लाइफ (लर्निंग इन्सेंटिव फॉर इंटरप्रेन्योर्स) प्रोग्राम भी उपलब्ध होगा। रचनात्मक समस्याओं के समाधान और गेमिंग तकनीक सिखाने के लिए कोडू सरीखा विजुअल प्रोग्रामिंग उपकरण लैपटॉप में लोड होगा। ज्यामिति और बीज गणित में उपयोगी वैज्ञानिक कैलकुलेटर ‘स्पीड क्रंच’ छात्रों की मुश्किलें आसान करेगा। इसके अलावा लैपटॉप में ऑटो कोलाज, फोटोस्निथ सरीखे उपयोगी साफ्टवेयर भी लोड होंगे। उपयोगी वेब लिंक्स और शोध में सहायक साफटवेयर भी लैपटॉप की उपयोगिता में इजाफा करेंगे।