गूगल का नया ऑफिस: सिर्फ जमीन की कीमत 1100 करोड़, सोचिए अंदर का कैसा होगा नजारा

Uncategorized

ये इस भ्रम को तोड़ने के लिए काफी है कि वेब कंपनियों को बड़े दफ्तर की क्या जरूरत है? लैपटॉप पर सॉफ्टवेयर तो घर से भी बनाए जा सकते हैं। लेकिन कैलिफोर्निया में गूगल का नया अतिविशालकाय हेडक्वार्टर ‘बे-व्यू’ ऐसे बनाया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी एक-दूसरे से आसानी से मिलें। आइडिया एक्सचेंज करें।

google office

गूगलप्लेक्स बे-व्यू

 – चार मंजिला नौ आयताकार इमारतें। बीच से मुड़ी हुईं। छत पर होंगे बगीचे।

– हर इमारत आपस में जोड़ने के लिए ब्रिज। पार्किग पूरी तरह अंडरग्राउंड।

– इंतजाम ऐसे कि प्राकृतिक रोशनी में ही काम हो। लेकिन कंप्यूटर स्क्रीन धुंधली न पड़े।

गूगलप्लेक्स: अमेरिका का सबसे बड़ा कॉरपोरेट ऑफिस

 – हर कर्मचारी अपने किसी भी सहयोगी तक पैदल चलकर सिर्फ ढाई मिनट में पहुंच सकेगा।

– इस कैम्पस में जगह-जगह पर होंगे लाउंज, कैफे, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स एरीना।

– किसी के लिए कोई प्राइवेट कैबिन नहीं। और हर कर्मचारी के पीछे लगेगा एक आइडिया बोर्ड।

 35 हजार कर्मचारियों से पूछकर बनाया प्लान

 जब गूगल ने जब इस बारे में फैसला लिया तो तैयारी भी अपने ही ढंग से की। सभी 35 हजार कर्मचारियों का सर्वे किया। यह जानने के लिए कि वे क्या काम करते हैं? कैसी जगह चाहते हैं? उन्हें दूसरे ग्रुप की कितनी जरूरत होती है? इसके अलावा सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोशनी, हवा की गति और दिशा के डाटा भी जुटाए गए। इस सर्वे के बाद अमेरिका की बड़ी रियल्टी फर्म एनबीबीजे को नया ऑफिस बनाने का जिम्मा दिया गया।

google house

 गूगल है बेस्ट हरमिट क्रैब 

अब तक गूगल ने सिर्फ पहले से बनी हुई इमारतों को खरीदा और उन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से ठीक कराया। गूगल के चीफ आर्किटेक्ट डेविड रेडक्लिफ कहते हैं ‘हम दुनिया के बेस्ट हरमिट क्रैब हैं। एक ऐसा जीव जो खुद के रहने के लिए दूसरों का कवच इस्तेमाल करता है।’

 ये इस भ्रम को तोड़ने के लिए काफी है कि वेब कंपनियों को बड़े दफ्तर की क्या जरूरत है? लैपटॉप पर सॉफ्टवेयर तो घर से भी बनाए जा सकते हैं। लेकिन कैलिफोर्निया में गूगल का नया अतिविशालकाय हेडक्वार्टर ‘बे-व्यू’ ऐसे बनाया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी एक-दूसरे से आसानी से मिलें। आइडिया एक्सचेंज करें।

 कैलिफोर्निया में 2015 तक तैयार होने वाले गूगल के नए हेडक्वार्टर ‘बे-व्यू’ के लिए सिर्फ जमीन ही 1100 करोड़ रुपए में खरीदी गई है।